Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

एलन मस्क ने अपने बच्चों सहित प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

एलन मस्क की पीएम मोदी से अहम मुलाकात…

05:56 AM Feb 13, 2025 IST | Shera Rajput

एलन मस्क की पीएम मोदी से अहम मुलाकात…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आज ऐतिहासिक मुलाकात होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 फरवरी 2025 को वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से मुलाकात की। इस बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी उपस्थित थे। एलन मस्क अपने तीन बच्चों के साथ इस मुलाकात में शामिल हुए।

ब्लेयर हाउस में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एलन मस्क की बैठक की कई तस्वीरें सामने आई हैं। इस बैठक में एलन मस्क अपने तीन बच्चों के साथ पहुंचे, जिसे खास महत्व दिया जा रहा है। मीटिंग के दौरान एलन मस्क ने पीएम मोदी को एक विशेष उपहार भी भेंट किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज से भी ब्लेयर हाउस में बैठक की

इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज से भी ब्लेयर हाउस में बैठक की। इस बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल भी शामिल थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की होगी मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ ऐतिहासिक मुलाकात भी आज होने वाली है। इस दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से की मुलाकात

बता दे कि अमेरिकी राष्ट्रपति के अतिथि गृह ब्लेयर हाउस पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा कि इस पद पर उनकी नियुक्ति को लेकर उन्हें बधाई दी। भारत-अमेरिका मैत्री के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसकी वह हमेशा से प्रबल समर्थक रही हैं।

प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात से कुछ घंटे पहले ही गबार्ड ने ट्रंप की मौजूदगी में राष्ट्रीय खुफिया विभाग की आठवीं निदेशक के रूप में पद की शपथ ली।

Advertisement
Advertisement
Next Article