Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Elon Musk ने एक बार फिर बेचे Tesla के 3.58 अरब डॉलर के शेयर, बेचे गए कुल शेयरों को जानकर चौंक जाएंगे आप

अबतक एलन मस्क ने यह साफ नहीं किया है कि उन्होंवे ने इतनी बड़ी संख्या में टेस्ला के शेयर्स क्यों बेचे हैं, लेकिन आज भी वह कंपनी के सबसे बड़े शेयर होल्डर हैं।

10:17 AM Dec 16, 2022 IST | Desk Team

अबतक एलन मस्क ने यह साफ नहीं किया है कि उन्होंवे ने इतनी बड़ी संख्या में टेस्ला के शेयर्स क्यों बेचे हैं, लेकिन आज भी वह कंपनी के सबसे बड़े शेयर होल्डर हैं।

टेस्ला और ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk)  टेस्ला के करीब 3।58 अरब डॉलर के शेयर बेच दिए हैं। यूएस सिक्योरिटीज (US Securities) को दी गई जानकारी के मुताबिक एलन मस्क ने इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी टेस्ला (Tesla) के कुल 2।2 करोड़ शेयर्स बेचे हैं। जानकारी के मुताबिक इन शेयर्स को मस्क ने 12 से 15 दिसंबर के बीच बेचे हैं। आपको बता दें कि अक्टूबर के महीने में एलन मस्क ने ट्विटर का टेकओवर (Elon Musk Twitter Takeover) किया था। इससे पहले मस्क ने अपनी EV कंपनी टेस्ला के 3।95 अरब डॉलर के शेयर्स बेचे थे। इन शेयरों की संख्या करीब 1।95 करोड़ है।
Advertisement
जानें अबतक टेस्ला के कितने शेयर्स बेचें 
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक इस साल एलन मस्क ने टेस्ला के लगभग 40 अरब डॉलर से ज्यादा के शेयर्स को बेचा है। टेस्ला का नाम दुनिया की टॉप कार मेकर कंपनियों की लिस्ट में आता है। ट्विटर के टेकओवर डील (Twitter Takeover Deal) के बाद से ही टेस्ला के शेयरों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। यह इस साल का टॉप खराब प्रदर्शन करने वाला शेयर बन चुका है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ट्विटर के टेकओवर के बाद से ही एलन मस्क टेस्ला को कम समय दे पा रहे हैं। ऐसे में मार्केट में निवेशकों में कंपनी को लेकर अनिश्चितता का माहौल है।
जानें मस्क के पास टेस्ला का कितनी है हिस्सेदारी
गौरतलब है कि एलन मस्क ने अबतक यह साफ नहीं किया है कि उन्होंने ने इतनी बड़ी संख्या में टेस्ला के शेयर्स क्यों बेचा है। डाटा के मुताबिक मस्क द्वारा टेस्ला का बड़ी संख्या में शेयर बेचने के बाद भी वह फिलहाल कंपनी के 13।4 फीसदी हिस्सेदार हैं। ऐसे में अभी भी वह टेस्ला के सबसे बड़े शेयरहोल्डर बने हुए हैं। इसके साथ ही बुधवार को नैस्डैक इंडेक्स (Nasdaq Index) टेस्ला की मार्केट वैल्यू में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और यह गिरकर 500 अरब डॉलर के नीचे आ गया है। वहीं पिछले साल इसकी मार्केट वैल्यू करीब दोगुनी यानी 1 लाख करोड़ रुपये की थी। ऐसे में पिछले एक साल में टेस्ला की मार्केट वैल्यू में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
Elon Musk नहीं अब यह शख्स बन चुका है दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति
आपको बता दें कि दो साल पहले एलन मस्क ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स का ताज गंवा दिया था।  अब बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन चुके हैं। फोर्ब्स बिलिनियर्स इंडेक्स (Forbes Billionaires Index) के मुताबिक एलन मस्क की कुल संपत्ति फिलहाल 174।6 बिलियन डॉलर है। वहीं बर्नार्ड अरनॉल्ट की कुल संपत्ति 184।3 बिलियन डॉलर की है। दुनिया के सबसे अमीर शख्स भारत के गौतम अडानी (Gautam Adani) हैं। उनकी कुल संपत्ति 132।6 बिलियन डॉलर के आसपास है।
Advertisement
Next Article