Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

DOGE छोड़कर बदल गए Elon Musk के तेवर, ट्रंप की नीतियों को बताया- बेहद घिनौना

ट्रंप की नीतियों पर मस्क का हमला, बिल को बताया ‘अपमानजनक’

09:15 AM Jun 04, 2025 IST | Neha Singh

ट्रंप की नीतियों पर मस्क का हमला, बिल को बताया ‘अपमानजनक’

एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच संबंधों में खटास अब सार्वजनिक हो गई है। मस्क ने ट्रंप के समर्थन वाले बड़े टैक्स और खर्च बिल को ‘घृणित और शर्मनाक’ बताते हुए उसकी कड़ी आलोचना की है। पहले DOGE विभाग से इस्तीफा देकर मस्क ने संकेत दिया था कि उनके और ट्रंप के बीच सब कुछ ठीक नहीं है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मशहूर कारोबारी एलन मस्क के रिश्तों में दरार अब दुनिया के सामने आ गई है। उनके रिश्तों की गर्माहट अब पहले जैसी नहीं रही। ट्रंप के करीबी माने जाने वाले मस्क अब खुलकर उनकी नीतियों की आलोचना कर रहे हैं। दरअसल, एलन मस्क ने एक बड़े टैक्स और खर्च बिल को लेकर ट्रंप की कड़ी निंदा की है। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में उन्होंने इस बिल को ‘घृणित और शर्मनाक’ बताया है, जबकि इस बिल को ट्रंप का समर्थन मिला है। पहले एलन मस्क ने DOGE विभाग छोड़ा और अब वे खुलकर डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना कर रहे हैं।

अब और बर्दाश्त नहीं

मस्क ने एक्स पर इस बिल के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि “माफ कीजिए, लेकिन मैं अब और बर्दाश्त नहीं कर सकता। यह बिल खर्च का एक बहुत बड़ा और अपमानजनक उदाहरण है। जिन लोगों ने इसके पक्ष में वोट दिया, उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए। वे जानते हैं कि उन्होंने क्या किया है।” मस्क की यह टिप्पणी ट्रंप द्वारा सीनेट से इस विधेयक को पारित करने की अपील करने और इसे “बड़ा, सुंदर विधेयक” के रूप में प्रचारित करने के बाद आई है।

DOGE छोड़ने के बाद पहली बड़ी झड़प

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले तक एलन मस्क ट्रंप सरकार की ‘घाटा अनुकूलन और सरकारी दक्षता’ (DOGE) इकाई का नेतृत्व कर रहे थे, जिसका उद्देश्य सरकारी खर्च में कटौती करना था। लेकिन 31 मई को उन्होंने इस पद से इस्तीफा देकर संकेत दिया कि दोनों के बीच सब ठीक नहीं है। मस्क ने पहले ही इस विधेयक को “निराशाजनक” बताया था, लेकिन अब उनकी भाषा और भी तीखी हो गई है।

व्हाइट हाउस का पलटवार

ट्रंप प्रशासन ने मस्क की टिप्पणियों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि यह आलोचना “राजनीतिक और व्यक्तिगत एजेंडे” से प्रेरित है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि “यह विधेयक स्वास्थ्य सेवा, रक्षा और बुनियादी ढांचे जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। एक अरबपति व्यवसायी द्वारा इसे व्यक्तिगत दृष्टिकोण से ‘घृणित’ कहना दुर्भाग्यपूर्ण है।”

साउथ कोरिया में ली जे-म्युंग की जीत, जानें मजदूर से राष्ट्रपति बनने तक की कहानी

Advertisement
Advertisement
Next Article