For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Elvish Yadav ही नहीं, गुरुग्राम में इन सितारों पर भी मंडराया खतरा – किसी पर चली गोलियां तो किसी की गई जान

08:39 AM Aug 18, 2025 IST | Tamanna Choudhary
elvish yadav ही नहीं  गुरुग्राम में इन सितारों पर भी मंडराया खतरा – किसी पर चली गोलियां तो किसी की गई जान

Elvish Yadav: गुरुग्राम इन दिनों लगातार अपराध और गोलीबारी की घटनाओं के चलते सुर्खियों में है। पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है। इससे पहले भी गुरुग्राम में कई नामचीन चेहरे बदमाशों के निशाने पर आ चुके हैं। सवाल यह उठता है कि आखिर क्यों बार-बार मशहूर हस्तियां टारगेट बन रही हैं और पुलिस व्यवस्था पर क्यों लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं।

Elvish Yadav

एल्विश यादव के घर पर 15 से ज्यादा राउंड फायरिंग

Elvish Yadav:  गुरुग्राम के सेक्टर-71 स्थित यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जानकारी के अनुसार, घटना के समय एल्विश घर पर मौजूद नहीं थे, लेकिन उनके माता-पिता अंदर थे। हमलावरों ने घर के बाहर 15 से अधिक राउंड गोलियां चलाईं। फिलहाल किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आसपास के इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है।

Fazilpuria

राहुल फाजिलपुरिया (Rahul Fazilpuria) पर भी हुआ था हमला

Elvish Yadav: एल्विश यादव से पहले मशहूर सिंगर और रैपर राहुल फाजिलपुरिया भी गोलियों का शिकार बनने से बाल-बाल बचे थे। 14 जुलाई 2025 को गुरुग्राम के सेक्टर-71 SPR रोड पर उनकी कार पर फायरिंग हुई थी। हमलावरों ने दो गोलियां चलाईं, लेकिन वे राहुल की कार को छूने के बजाय पोल से टकरा गईं। इससे राहुल की जान बच गई। हालांकि, इस वारदात के बाद से ही गुरुग्राम में डर का माहौल गहराता जा रहा था।

रोहित शोकीन (Rohit Shokeen) की दिन-दहाड़े हत्या

गुरुग्राम की हाल की सबसे बड़ी घटनाओं में से एक है रोहित शोकीन की हत्या। उन्हें राहुल फाजिलपुरिया का करीबी और फाइनेंसर माना जाता था। 4 अगस्त 2025 को सेक्टर-77 पाम हिल्स सोसायटी के सामने बाइक सवार बदमाशों ने रोहित पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी थीं। हमलावरों ने एक साथ 20 से 25 राउंड फायर किए, जिनमें सिर, पेट, गर्दन और सीने पर गोलियां लगीं। रोहित की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना के बाद पुलिस ने दावा किया था कि रोहित और फाजिलपुरिया के बीच पेशेवर संबंध थे, लेकिन कर्ज से जुड़े आरोपों को फाजिलपुरिया ने सिरे से नकार दिया था।

पुलिस व्यवस्था पर क्यों उठ रहे हैं सवाल?

लगातार होने वाली इन घटनाओं ने गुरुग्राम की कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। महज कुछ ही हफ्तों में नामचीन चेहरों पर हमले या हत्या जैसी घटनाओं ने आम जनता में खौफ पैदा कर दिया है। अब एल्विश यादव के घर पर हुई ताज़ा फायरिंग ने इस डर को और गहरा कर दिया है।

स्थानीय लोग मानते हैं कि पुलिसिंग सिस्टम में कहीं न कहीं बड़ी खामियां हैं। अगर लगातार हमलावर खुलेआम गोलियां चला रहे हैं और अब तक पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची, तो यह सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल है।

आखिर क्यों टारगेट हो रहे सेलिब्रिटीज़?

गुरुग्राम जैसे बड़े शहर में एक के बाद एक नामचीन हस्तियों पर हमले यह दर्शाते हैं कि अपराधी कितने बेखौफ हैं। कई जानकारों का मानना है कि यह घटनाएं या तो आपसी रंजिश का नतीजा हो सकती हैं या फिर नाम कमाने के लिए गैंगवार का हिस्सा। वहीं, कुछ लोग मानते हैं कि यह घटनाएं शहर में बढ़ते गैंगस्टर नेटवर्क का साफ संकेत हैं।

पुलिस जल्द निकालेगी हल 

Elvish Yadav

Elvish Yadav: एल्विश यादव, राहुल फाजिलपुरिया और रोहित शोकीन से जुड़ी घटनाओं ने गुरुग्राम की शांति को पूरी तरह हिला दिया है। बार-बार होने वाली गोलीबारी की वारदातों से यह साफ है कि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की सख्त जरूरत है। सवाल अब यही है कि पुलिस कब तक इन मामलों का ठोस हल निकाल पाएगी और लोगों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराएगी।

Also Read: चेहरे से टपकता खून और आंख के पास गहरी चोट, आखिर किसने की Urfi Javed की ऐसी हालत !

Advertisement
Advertisement
Author Image

Tamanna Choudhary

View all posts

Advertisement
×