For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Laughter Chefs Season 2 Winner बना Elvish Yadav और Karan Kundra, Fans बोले: ये तो Expected था!

10:07 AM Jul 28, 2025 IST | Yashika Jandwani
laughter chefs season 2 winner बना elvish yadav और karan kundra  fans बोले  ये तो expected था

Laughter Chefs Season 2 Winner: कलर्स और जियो सिनेमा पर टेलीकास्ट होने वाला कुकिंग और कॉमेडी से भरपूर रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ (Laughter Chefs 2) अपने फिनाले एपिसोड सामने आ चुका है। दर्शकों को एंटरटेन करने वाले इस शो के दूसरे सीजन के विनर का ऐलान हो गया है। इस बार एल्विश यादव (Elvish Yadav) करण कुंद्रा (Karan Kundra) की जोड़ी ने सभी को पीछे छोड़ते हुए चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।

शो का फिनाले बना सितारों की जंग

शो का ग्रैंड फिनाले हाल ही में सामने आया, जिसमें सात जोड़ियों ने अपनी कुकिंग स्किल और कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों और जजों को इम्प्रेस करने की पूरी कोशिश की। सभी जोड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंत में एल्विश (Elvish Yadav) और करण (Karan Kundra) ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से 51 स्टार्स जीते और विनर बनकर सभी को दिलों में उतर गए। वहीं, अली गोनी और रीम शेख की जोड़ी 38 स्टार्स के साथ रनर-अप रही।

स्कोरबोर्ड पर कुछ ऐसा रहा हाल

  • एल्विश यादव - करण कुंद्रा: 51 स्टार्स
  • अली गोनी - रीम शेख: 38 स्टार्स
  • विक्की जैन - अंकिता लोखंडे: 21 स्टार्स
  • निया शर्मा - सुदेश लहरी: 19 स्टार्स
  • अभिषेक कुमार - समर्थ जुरैल: 18 स्टार्स
  • कृष्णा अभिषेक - कश्मीरा शाह: 14 स्टार्स
  • रुबीना दिलैक - राहुल वैद्य: 13 स्टार्स

एल्विश (Elvish Yadav) और करण (Karan Kundra) की जोड़ी ने इस शो में अपनी कुकिंग के साथ-साथ अपने ह्यूमर और ट्यूनिंग के ज़रिए शुरुआत से ही दर्शकों को इम्प्रेस किया और सोशल मीडिया पर भी उन्हें लेकर काफी चर्चा रही। फैंस लगातार उन्हें जीत का दावेदार बता रहे थे और फिनाले में वही भविष्यवाणी सच साबित हुई। बता दें, ‘लाफ्टर शेफ्स’ के पहले सीजन में अली गोनी और राहुल वैद्य की जोड़ी ने ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस बार अली ने रीम शेख के साथ पार्टनरशिप की, और दोनों मिलकर रनर-अप बने।

Laughter Chefs Season 2 Winner

शो में शामिल हुए थे 14 सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स

इस रियलिटी शो की खास बात यह थी कि इसमें टेलीविजन की दुनिया के पॉपुलर सितारों ने हिस्सा लिया। कुल सात जोड़ियों में 14 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स नजर आए, जिनमें शामिल थे:
रुबीना दिलैक - राहुल वैद्य

  • निया शर्मा - सुदेश लहरी
  • अभिषेक कुमार - समर्थ जुरैल
  • विक्की जैन - अंकिता लोखंडे
  • कृष्णा अभिषेक - कश्मीरा शाह
  • एल्विश यादव - करण कुंद्रा
  • अली गोनी - रीम शेख

हर जोड़ी ने अपनी-अपनी स्किल्स को दिखाते हुए कुकिंग और कॉमेडी का तड़का लगाया, लेकिन एल्विश-करण की परफॉर्मेंस ने सब पर भारी पड़ गई. शो को कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और मशहूर शेफ हरपाल सिंह सोखी ने होस्ट किया। दोनों ने शो की एंटरटेनमेंट वैल्यू को डबल कर दिया और दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर दिया।

elvish yadav karan kundra

दर्शकों का मिला भरपूर प्यार

‘लाफ्टर शेफ्स 2’ (Laughter Chefs 2) को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। खासकर यूट्यूब सेंसेशन एल्विश यादव और टीवी के चार्मिंग स्टार करण कुंद्रा की जोड़ी ने लोगों के दिल में खास जगह बनाई। दोनों की शानदार बॉन्डिंग, परफॉर्मेंस और मजेदार केमिस्ट्री ने उन्हें विनर बना दिया। इस एक्साइटमेंट और एंटरटेनमेंट से भरपूर शो का यह सीजन कई यादगार पलों के साथ खत्म हुआ और अब फैंस इसके अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Mahavatar Narsimha Film Review: विष्णु के नरसिंह अवतार की कहानी कर देगी आपको भी इमोशनल

Advertisement
Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
×