For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Laughter Chefs 2 के Semi Finale में Elvish Yadav ने अनाउंस की अपनी Shaadi की Date, आखिर कौन है लड़की?

12:01 PM Jul 21, 2025 IST | Yashika Jandwani
laughter chefs 2 के semi finale में elvish yadav ने अनाउंस की अपनी shaadi की date  आखिर कौन है लड़की

बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर और पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह न तो कोई विवाद है और न ही नया वीडियो, बल्कि उनकी शादी को लेकर सामने आई जानकारी है। दरअसल, कलर्स टीवी के कुकिंग रिएलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ (Laughter Chefs 2) में एल्विश ने अपनी शादी को लेकर ऐसा खुलासा किया, जिसने फैंस को सरप्राइज कर दिया है। सोशल मीडिया पर इस एपिसोड की क्लिप जमकर वायरल हो रही है और फैंस अब उन्हें शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

कुकिंग शो में हुआ शादी का जिक्र

‘लाफ्टर शेफ्स 2’ (Laughter Chefs 2) के सेमीफाइनल एपिसोड में एल्विश यादव ने अपनी शादी को लेकर जो बातें कहीं, वो चर्चा का विषय बन गई हैं। शो में कृष्णा अभिषेक, जो इस शो के कंटेस्टेंट हैं, उन्होंने कुकिंग सेशन के दौरान एल्विश से मजाकिया अंदाज़ में पूछा कि क्या वो शो के बाद भी खाना बनाना जारी रखेंगे। इस पर एल्विश ने मजाक में कहा, "मैं यहीं बना रहा हूं बस।" इसके बाद कृष्णा कहते हैं, "तो अब एक खाना बनाने वाली भी ढूंढ लो।" इस पर एल्विश मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं, "मैं बता चुका हूं कि आ रही है।"

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

कब और कहा होगी शादी

इसी बातचीत के बीच शो की होस्ट भारती सिंह (Bharti Singh) भी शामिल होती हैं और मौके का फायदा उठाते हुए एल्विश की शादी की तारीख का खुलासा कर देती हैं। भारती कहती हैं कि एल्विश यादव 25 दिसंबर 2025 को शादी करने जा रहे हैं। यह सुनकर कृष्णा फिर से एल्विश से कंफर्म करते हैं कि क्या ये बात सही है। इस पर एल्विश यादव न केवल हामी भरते हैं, बल्कि यह भी बताते हैं कि उनकी शादी की लोकेशन उदयपुर में तय की गई है। एल्विश की इस बात से लग रहा है कि उन्होंने अपने फैंस को शादी को लेकर बहुत बड़ा हिंट दे दिया है।

सोशल मीडिया पर मची हलचल

जैसे ही ये एपिसोड ऑनएयर हुआ, एल्विश यादव (Elvish Yadav) की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। फैंस इस खबर को लेकर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं और एल्विश को बधाईयां देने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। हालांकि, कुछ लोग इसे मजाक मान रहे हैं तो कुछ इसे एल्विश का सीरियस प्लान बता रहे हैं। अभी तक एल्विश ने इस बात को लेकर ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है कि ये केवल शो के लिए मजाक था या वाकई उनकी शादी की तैयारी चल रही है।

elvish yadav laughter chefs 2

शो में छा गए एल्विश-करण

शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ (Laughter Chefs 2) की बात करें तो एल्विश यादव (Elvish Yadav), टीवी एक्टर करण कुंद्रा दोनों शो में साथ नजर आ रहे हैं। दोनों की जोड़ी शो में दर्शकों को काफी पसंद आ रही है और उनकी परफॉर्मेंस भी बाकी टीमों से बेहतर नजर आ रही है। फैंस का मानना है कि करण और एल्विश की टीम इस सीजन की विनर बन सकती है। दोनों के बीच की केमिस्ट्री और मस्ती ने शो में जान डाल दी है।

सस्पेंस अभी भी बरकरार

हालांकि यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि एल्विश यादव (Elvish Yadav) की शादी की तारीख और लोकेशन सच में वही है जो उन्होंने शो में बताई या फिर यह सब केवल मजाक में कहा गया था। लेकिन इतना जरूर है कि इस खुलासे ने एल्विश के फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट बढ़ा दी है और अब सभी को उनके अगले कदम का बेसब्री से इंतजार है। फिलहाल एल्विश यादव का यह मजेदार अंदाज और उनका शादी को लेकर किया गया खुलासा सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: Munawar Faruqui के शो The Society का आखिर क्या है Format और कौन-कौन से सितारे होंगे शामिल?

Advertisement
Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
×