Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मैक्सटर्न से मारपीट की एल्विश यादव ने बताई पूरी सच्चाई, वीडियो हुआ वायरल

02:39 PM Mar 10, 2024 IST | Vrishti Tyagi

पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव  आये दिन चर्चा में बने रहते है। इन दिनों 'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर एल्विश यादव और दूसरे यूट्यूबर सागर ठाकुर के बीच जंग चल रही है। यूट्यूबर सागर ठाकुर ने उन पर आरोप लगाते हुए कई बातें कहीं जिसके लिए एल्विश की सोशल मीडिया पर थू-थू होने लगी। एल्विश यादव को दुनियाभर में ट्रोल किया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद हर कोई उनके खिलाफ बात कर रहा है। तमाम एलिगेशन्स के बीच अब एल्विश ने वायरल वीडियो पर चुप्पी तोड़ते हुए अपने साइड की स्टोरी बताई है।

क्या है पूरा मामला

एल्विश यादव की मारपीट का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह दूसरे यूट्यूबर 'मैक्सटर्न' यानी कि सागर ठाकुर पर लात घूसे बरसाते नजर आ रहे हैं। जैसे ही वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर एल्विश की थू-थू होने लगी। उनके खिलाफ एफआईआर की गई है। साथ ही उन्हें गिरफ्तार करने की मांग भी तेज हो गई है। इस बीच सागर ठाकुर ने नया वीडियो अपलोड कर बताया कि एल्विश ने धोखे से अपने खिलाफ एफआईआर बदलवाई है।सागर ने ये भी आरोप लगाया कि एल्विश ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की। उन्हें इतना मारा गया कि रीढ़ की हड्डी टूटने से बची।

Advertisement

एल्विश ने तोड़ी चुप्पी

एल्विश ने कहा कि लोग उनके खिलाफ हो गए हैं। एक तरफ की बातें सुनकर उन्हें खरी खोटी सुनाई जा रही है। लेकिन अब उनकी भी बात सुनी जानी चाहिए। वीडियो की शुरुआत में एल्विश ने कहा, ''बहुत सारी वीडियो वायरल हो रही है मुझे लेकर। एक वीडियो आपने देखी होगी, जिसमें मैं हाथ उठा रहा हूं मैक्सटर्न के ऊपर। एक वीडियो में मैक्सटर्न मुझे कह रहा है कि ये गुंडा है, बदमाश है। ये तो ऐसा है, वैसा है। इसको पॉलिटिकल सपोर्ट है। एक साइड की स्टोरी सुनकर इमोशनल होकर मुझे मुजरिम करार दिया।''

एल्विश ने आगे कहा, ''जो लोग हरकतें करके विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं, जो ये लोग इकट्ठा होकर मेरे खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। बहुत पुरानी आदत है मुझे, 2020 से झेल रहा हूं। जो ये लेफ्ट लॉबी इकट्ठा हो जाती है, चलो ठीक है। मेरी साइड की भी स्टोरी सुनी जानी चाहिए। आप उसका ट्विटर हैंडल खोलना, जब मैं बिग बॉस में गया था। 8 महीने हो गए हैं, 8 महीने से आप देखना कि मैं क्या कर रहा हूं मैक्सटर्न के साथ और मैक्सटर्न क्या कर रहा है मेरे साथ। उसका हर ट्वीट मेरे खिलाफ है। उसके ट्वीट मुझे पोक करते हुए मिल जाएंगे।'' एल्विश ने ये भी कहा कि सागर ठाकुर ने उनके मां-बाप को जिंदा जलाने की धमकी दी थी। ये सुनकर उनका गुस्सा फूट गया और उन्होंने गुस्से में कह दिया कि तुझे जान से मार दूंगा।

Advertisement
Next Article