For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hemant Soren : सीएम हाउस में देर रात तक विधायकों की बैठक, आज दोपहर 1 बजे ED करेगी पूछताछ

02:11 AM Jan 31, 2024 IST | Sagar Kapoor
hemant soren   सीएम हाउस में देर रात तक विधायकों की  बैठक  आज  दोपहर 1 बजे ed करेगी पूछताछ

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर गिरफ्तार की तलवार लटक रही है. इस बीच मंगलवार को उन्होंने एक के बाद एक दो बैठक की. पहली बैठक में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी शामिल हुईं. इसके बाद विधायक दल की बैठक बुलाई गई. इस बैठक में 43 विधायक मौजूद रहे. चार विधायक गैरमौजूद रहे. इसमें सीता सोरेन, रामदास सोरेन, चमरा लिंडा और लोबिन हेंब्रम का नाम शामिल हैं.

सोरेन ने रांची में अहम बैठक की
सीएम सोरेन की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक में जेएमएम और सहयोगी कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सभी विधायक मौजूद रहे. यह बैठक वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य और प्रस्तावित ईडी पूछताछ पर रणनीति पर चर्चा के लिए आयोजित की गई थी।

31 जनवरी को ईडी के सामने पेश होंगे सीएम हेमंत सोरेन
सीएम सोरेन ने पहले ही ईडी को एक ईमेल भेजकर कहा है कि वह बुधवार (31 जनवरी) को दोपहर 1 बजे रांची में अपने आधिकारिक आवास पर अपना बयान दर्ज करने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने उपस्थित होंगे। ईडी की टीम सोमवार रात सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर गई थी लेकिन वह उपलब्ध नहीं थे। छापेमारी के दौरान जांच एजेंसी ने 36 लाख रुपये कैश और एक लग्जरी कार जब्त की है. जांच एजेंसी ने बाद में सोरेन को समन जारी कर 31 जनवरी को पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा।

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Sagar Kapoor

View all posts

Advertisement
×