Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

यमुना एक्सप्रेस वे पर हुई दो सीटों वाला प्रशिक्षु विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में आज दोपहर अलीगढ़ से हरियाणा के नारनौल तक प्रशिक्षण उड़ान पर निकला टू-सीटर सेसना-152 वीटी-एनएनएन विमान इंजन में तकनीकि गड़बड़ी आ जाने के कारण यमुना एक्सप्रेस-वे के 72वें किमी के दायरे में आपात स्थिति में उतारना पड़ा।

10:47 PM May 27, 2021 IST | Desk Team

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में आज दोपहर अलीगढ़ से हरियाणा के नारनौल तक प्रशिक्षण उड़ान पर निकला टू-सीटर सेसना-152 वीटी-एनएनएन विमान इंजन में तकनीकि गड़बड़ी आ जाने के कारण यमुना एक्सप्रेस-वे के 72वें किमी के दायरे में आपात स्थिति में उतारना पड़ा।

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में आज दोपहर अलीगढ़ से हरियाणा के नारनौल तक प्रशिक्षण उड़ान पर निकला टू-सीटर सेसना-152 वीटी-एनएनएन विमान इंजन में तकनीकि गड़बड़ी आ जाने के कारण यमुना एक्सप्रेस-वे के 72वें किमी के दायरे में आपात स्थिति में उतारना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि विमान में प्रशिक्षक जागृत व प्रशिक्षु उदित गोयल सवार थे, जो नारनौल तक जाकर वापस अलीगढ़ लौट रहे थे। 
Advertisement
यह विमान अलीगढ़ की ही एक विमान अकादमी का है। गनीमत यह रही जिस समय विमान एक्सप्रेस-वे पर उतरा, उस समय वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। अधिकारियों ने बताया कि प्रशिक्षक व प्रशिक्षु सकुशल बताए जा रहे हैं। मथुरा के एसपी ग्रामीण श्रीश चंद्र ने बताया, यह घटना गुरुवार दोपहर 1.15 बजे की है, जब अलीगढ़ की एक उड़ान अकादमी से संबंधित टू-सीटर विमान को थाना नौहझील क्षेत्र के किमी संख्या 72 की सीमा में उतारा गया।
इस घटना के बाद एक्सप्रेस-वे की आपातकालीन टीम एवं पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गईऔर करीब एक-डेढ़ किमी का रास्ता रोक कर विमान को देखने के लिए उमड़े लोगों की पहुंच से दूर किया। पुलिस ने बताया कि इस बीच नोएडा की ओर से आगरा की ओर जा रहे ट्रैफिक को भी डायवर्ट कर गुजारा गया।
एसपी ने बताया, यह विमान अलीगढ़ की पायनियर फ्लाइंग अकादमी का है जिसे ठीक करने के लिए आए तकनीकी विशेषज्ञ देर शाम तक काफी प्रयास करने के बाद भी सफल न हो सके। इसके बाद अकादमी के अधिकारियों ने विमान को ठीक कराने के लिए गृह एवं परिवहन मंत्रालय से सड़क मार्ग द्वारा दिल्ली ले जाने के लिए अनुमति मांगी है ।
उन्होंने बताया, जैसे ही विमान को सड़क मार्ग से ले जाने की अनुमति मिलने तक आवागमन में थोड़ी दिक्कत बनी रह सकती है, जिसे संभालने के लिए पुलिस बल लगा दिया गया है। गौरतलब है कि वर्ष 2011 में भी इस अकादमी के सेसना-152 वीटी-वीएसजे मॉडल विमान उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जब वह धनीपुर हवाई पट्टी से उड़ान भरकर 200/300 फीट की ऊंचाई तक ही ऊपर उठ पाया था।
Advertisement
Next Article