W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंजाब में नहीं थम रहा किसानों की आत्महत्या करने का सिलसिला

NULL

01:41 PM Aug 20, 2017 IST | Desk Team

NULL

पंजाब में नहीं थम रहा किसानों की आत्महत्या करने का सिलसिला
Advertisement

लुधियाना-गुरदासपुर : एक तरफ तो पंजाब सरकार ने किसानों के कर्ज माफी का एलान किया है लेकिन उसके बावजूद भी किसानों की तरफ से आत्म हत्या करने का सिलसिला थम नहीं रहा है। वहीं जिला गुरदासपुर की बात करे तो पिछले 3 महीनो में अलग अलग इलाको में 3 किसान कर्ज की बली चढ़े है। बीते दिन जिला गुरदासपुर के गांव दुनिया संधू के रहने वाले एक किसान भगवान सिंह ने क र्जे के बोझ के आगे खुद हार मानते हुए जहरीली दवा निगल अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस की तरफ से इस मामले में शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मॉर्टम के लिए बटाला सरकारी हस्पताल में भेज कारवाई शुरू कर दी है।

जिला गुरदासपुर के गांव दुनिया संधू के किसान भगवान सिंह उम्र 36 साल जोकि एक छोटा किसान था और उसके हिस्से में भी महज 1 एकड़ ही जमीन आ रही थी और जबकि किसान की तरफ से खेती और घर के खर्च के लिए करीब 7 लाख रूपए बैंक और प्राइवेट तौर पर भी कर्ज उठाया हुआ था और अपनी जमीन पर कर्ज उठाये किसान भगवान सिंह कुछ दिनों से परेशान था । मृतक किसान भगवान सिंह की पत्नी राजविंदर कौर ने बताया की कर्ज उतरने की परेशानियाँ के चलते बीते दिन भगवान सिंह ने जहरीली दवा निगल ली और खेतो में ही दम तोड़ दिया।

वहीं मृतक किसान के रिश्तेदारों का कहना था की भगवान सिंह एक गरीब किसान था और उसने खेती और घर खर्च के लिए बैंक और प्राइवेट तौर पर अपनी जमीन पर करीब 7 लाख का कर्ज उठाया हुआ था जो वह उतार नहीं पा रहा था जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली वहीं रिश्तेदारों का कहना था की भगवान पीछे अपनी पत्नी और दो छोटे बेटे छोड़ गया है और वहीं मृतक के रिश्तेदारों ने राज्य सरकार से अपील की की वह मृतक किसान के परिवार के बारे में कुछ सोचे।

वहीं उधर इस मामले में पुलिस थाना सेखवां के पुलिस अधकारी केवल कृष्ण ने बताया की उन्हें सूचना मिली थी की गांव में एक किसान ने कर्ज से तंग आकर जहरीली दवा निगल कर आत्म हत्या कर ली है और वहीँ मौके पर पहुँच देखा तो किसान भगवान मौत हो गईं वहीँ पुलिस अधकारी ने बताया की परीवार के बयानों पर 174 का मामला दर्ज कर करवाई शुरू कर दी गयी है।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×