W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

एक्शन सीन सूट करते Emraan Hashmi हुए घायल, गर्दन पर घाव देख सभी हुए परेशान

09:00 AM Oct 08, 2024 IST | Arpita Singh
एक्शन सीन सूट करते emraan hashmi हुए घायल  गर्दन पर घाव देख सभी हुए परेशान
Advertisement

Emraan Hashmi Injured: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी को गंभीर चोटें आई हैं। इमरान को ये चोटें हैदराबाद में एक फिल्म के एक्शन सीन शूट करने के दौरान लगीं, खबर है कि इमरान फिल्म Godachari 2 के सेट पर अपने स्टंट खुद से कर रहे थे।इसी दौरान उन्हें चोटें आई हैंं, सोशल मीडया पर इमरान हाशमी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं, फैंस को इमरान हाशमी की चिंता हो गई है लेकिन बताया जा रहा है कि वो अब ठीक हैं।

HIGHLIGHTS

  • बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी को गंभीर चोटें आई हैं। इमरान को ये चोटें हैदराबाद में एक फिल्म के एक्शन सीन शूट करने के दौरान लगीं
  • सोशल मीडया पर इमरान हाशमी की चोट की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।
  • फैंस को इमरान हाशमी की चिंता हो गई है लेकिन बताया जा रहा है कि वो अब ठीक हैं।

फिल्म की शूटिंग पर घायल हुए इमरान हाशमी

फिल्म गुडाचारी 2 की शूटिंग इन दिनों हैदराबाद में चल रही है. इसी में एक्शन सीन को शूट करते सम एक हादसा हुआ और एक्टर घायल हो गए. इमरान हाशमी की चोट लगी तस्वीरें सामने आईं और फैंस घबरा गए हैं, तस्वीरों में उनके गले में एक हल्का कट दिखाई दे रहा है जिसमें से ब्लिडिंग दिख रही है। इसे देखकर आप समझ जाएंगे कि इमरान हाशमी कितनी तकलीफ में होंगे

कैसे लगी इमरान हाशमी को यह चोट?

इमरान हाशमी की घायल वाली तस्वीरें और मरहम-पट्टी वाली करवाते नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान हाशमी एक जंपिंग सीन कर रहे थे जिस दौरान उनकी गर्दन में चोट लगी थी। प्रोडक्शन के सूत्रों ने बताया है कि इमरान हाशमी फिल्म गुडाचारी 2 की शूटिंग के दौरान घायल हुए हैं, बताया जा रहा है कि एक्टर अब ठीक हैं और फिर से जल्द ही शूटिंग ज्वाइन करेंगे।

 

कितना बचा है फिल्म गुडाचारी 2 का शूट?

फिल्म में साउथ एक्टर अदिवी सेष भी हैं जिन्हें फिल्म मेजर से खूब लोकप्रियता मिली थी. फिल्म गुडाचारी 2 को लेकर भी दर्शकों में काफी उत्साह नजर आया लेकिन इमरान हाशमी के साथ हुई दुर्घटना से फैंस थोड़े परेशान हो गए हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि अब इमरान हाशमी ठीक हैं।

गुडाचारी 2 में इस भूमिका में नज़र आएंगे इमरान हाशमी

फिल्म गुडाचारी 2 स्पाई पर आधारित फिल्म है जिसमें इमरान हाशमी और अदिवी सेष नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन विनय कुमार सिरीगिनीडी ने किया है, इस फिल्म को तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में रिलीज होगी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×