Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Emraan Hashmi की फिल्म Gunmaaster G9 का आउट हुआ Teaser, जानें किस दिन होगी रिलीज?

04:27 PM Jul 09, 2025 IST | Yashika Jandwani

इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) एक बार फिर अपने फैन्स को चौंकाने के लिए तैयार हैं। इस बार वह फिल्म ‘Gunmaaster 69’ में नज़र आएंगे, जो एक एक्शन से भरपूर ड्रामा फिल्म होगी। खास बात यह है कि इस फिल्म से इमरान हाशमी, निर्देशक आदित्य दत्त (Aditya Datt) और संगीतकार हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) लगभग बीस साल बाद एक साथ वापसी कर रहे हैं।

निर्माताओं ने गुरुवार को इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा की, जिसे सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट के बैनर तले दीपक मुकुट और हुनर मुकुट प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म को आदित्य दत्त निर्देशित करेंगे, जो पहले ‘टेबल नंबर 21’, ‘कमांडो’ फ्रेंचाइज़ी और हाल ही में चर्चित वेब सीरीज़ ‘बैड कॉप’ के लिए सराहे जा चुके हैं।

दिखेगी पुरानी सुपरहिट तिकड़ी

‘आशिक बनाया आपने’ जैसी हिट फिल्म देने के बाद यह तिकड़ी एक बार फिर से पर्दे पर एक नया धमाका करने को तैयार है। आदित्य दत्त ने इस पुनर्मिलन को अपने लिए एक "फुल सर्कल मोमेंट" बताया है। उन्होंने कहा, "जब हमने 'आशिक बनाया आपने' बनाई थी, तब हम यंग थे, एक्सपेरिमेंट कर रहे थे और कुछ नया करने की भूख रखते थे। अब ‘Gunmaaster G9’ के साथ हम उसी जुनून को और अधिक अनुभव और मैच्योरिटी के साथ दोहराने जा रहे हैं।"

निर्माताओं का कहना है कि यह फिल्म इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के करियर का सबसे अलग और स्टाइलिश एक्शन रोल होगा। उनका किरदार न केवल विजुअली दमदार होगा बल्कि कहानी में इमोशनल सीन्स भी देखने को मिलेंगे।

स्टारकास्ट में होंगे ये कलाकार

फिल्म में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के साथ जेनेलिया डिसूजा, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक सिंह भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। जेनेलिया का यह कमबैक उनके फैंस के लिए भी एक ट्रीट होगी। फिल्म की शूटिंग मानसून के बाद मुंबई में शुरू की जाएगी, इसके बाद इसका शेड्यूल उत्तराखंड में प्लान किया गया है।

Advertisement

2026 में होगी रिलीज

फिल्म ‘Gunmaaster 69’ को 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज करने की प्लैनिंग की जा रही है। इस फिल्म में जहां एक्शन की भरमार होगी, वहीं कहानी में इमोशनल एंगल भी होगा, जो दर्शकों को जोड़ेगा। फिल्म से जुड़े सभी नाम पहले भी अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं। ऐसे में इमरान, (Emraan Hashmi)  आदित्य और हिमेश की वापसी दर्शकों के बीच उत्सुकता पैदा कर रही है। यह देखना दिलचस्प होगा कि दो दशक बाद यह तिकड़ी फिर से दर्शकों के दिलों पर क्या जादू चलाती है। फिलहाल, इस अनाउंसमेंट के बाद फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज़ बना हुआ है। फैंस को अब इस एक्शन एंटरटेनर की पहली झलक का बेसब्री से इंतजार है।

ये भी पढ़ें: लंबे बालों में Bobby Deol दिखा भोकाल रूप, देखकर उड़ जाएंगे होश!

Advertisement
Next Article