टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

इंसेफेलाइटिस ग्लोबल समस्या, केंद्र चलाए व्यापक अभियान : रणबीर नंदन

केंद्र सरकार से अपील है कि इंसेफेलाइटिस को राष्ट्रीय स्तर पर समाप्त करने के लिए व्यापक अभियान चलाया जाए, जिससे यह महामारी थम सके।

03:37 PM Jun 16, 2019 IST | Desk Team

केंद्र सरकार से अपील है कि इंसेफेलाइटिस को राष्ट्रीय स्तर पर समाप्त करने के लिए व्यापक अभियान चलाया जाए, जिससे यह महामारी थम सके।

 बिहार में फैले इंसेफेलाइटिस के खतरे को दूर करने के लिए जनता दल यूनाइटेड के विधान पार्षद डाॉ रणबीर नंदन ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी का कहर जिन मासूम परिवारों पर पड़ा है, वो दर्दनाक और असहनीय है।
Advertisement
डा0 नंदन ने कहा कि इंसेफेलाइटिस से सिर्फ बिहार ही ग्रसित नहीं है, बल्कि भारत के अलावा थाइलैंड, जापान, म्यांमार जैसे एशियाई देशों में यह आम है। धान की पैदावार वाले इलाके में मच्छरों के होने की आशंका होती है और इसी के जरिए यह फैलता है। इसके रोकथाम के दो ही तरीके हैं। जिसमें इंसेफेलाइटिस के लिए चिन्हित इलाकों में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन कराया जाए। जबकि अप्रैल से अक्टूबर के बीच अगर बच्चों को बुखार हो तो बिना समय गंवाए एंटी वायरल दवाएं बच्चों को दे दी जाए।
डा0 नंदन ने कहा कि यह खतरनाक बीमारी बिना सामूहिक प्रयास के समाप्त नहीं हो सकती। इसके लिए पोलियो के स्तर का अभियान चलाना होगा। केंद्र सरकार से अपील है कि इंसेफेलाइटिस को राष्ट्रीय स्तर पर समाप्त करने के लिए व्यापक अभियान चलाया जाए, जिससे यह महामारी थम सके।
उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में अभी माननीय केंद्रीय मंत्री डा0 हर्षवर्धन जी आए हैं। उनसे अपील है कि व्यापक वैक्सीनेशन की व्यवस्था कराने के साथ एंटी वायरल मेडिसीन मुहैया कराने की दिशा में केंद्र सरकार अधिक सहयोग करे, जिससे इस पर शीघ्र काबू पाया जा सके।
Advertisement
Next Article