W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारत ने श्रीलंका में हुए विस्फोटों की निंदा की

भारत ने श्रीलंका में रविवार को विभिन्न स्थानों पर हुए सिलसिलेवार विस्फोटों की निंदा की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस संबंध में इस द्वीपीय देश के

08:10 PM Apr 21, 2019 IST | Desk Team

भारत ने श्रीलंका में रविवार को विभिन्न स्थानों पर हुए सिलसिलेवार विस्फोटों की निंदा की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस संबंध में इस द्वीपीय देश के

भारत ने श्रीलंका में हुए विस्फोटों की निंदा की
Advertisement

भारत ने श्रीलंका में रविवार को विभिन्न स्थानों पर हुए सिलसिलेवार विस्फोटों की निंदा की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस संबंध में इस द्वीपीय देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से फोन पर बात की तथा स्थिति से निपटने के लिए सभी संभव सहायता की पेशकश की।

प्रधानमंत्री कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार मोदी ने श्रीलंका के नेतृत्व के साथ अपनी बातचीत के दौरान इन विस्फोटों को “निर्मम और पूर्व नियोजित बर्बर कृत्य” करार दिया और कहा कि ये हमले एक बार फिर इस क्षेत्र और समूची दुनिया में आतंकवाद द्वारा मानवता के सामने खड़ी की गयी गंभीर चुनौती को दर्शाते हैं।

विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि आतंक के किसी भी प्रकार के कृत्य को सही नहीं ठहराया जा सकता है और उसने सीमापार आतंकवाद समेत इस बुराई से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए संगठित वैश्विक प्रयास का आह्वान किया।

श्रीलंका : 8 सीरियल ब्लास्ट में मरने वालों का आंकड़ा 200 के पार, 7 ग‍िरफ्तार

श्रीलंका में विभिन्न स्थानों पर धमाकों में 200 से अधिक लोगों की जान चली गयी और करीब 500 लोग घायल हुए। ईस्टर संडे को तीन गिरजाघरों और तीन होटलों पर आठ हमले हुए जिनमें दो आत्मघाती हमले थे।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ हम पीड़ित परिवारों, श्रीलंका के लोगों और सरकार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हैं। हम इस हमले में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’’

उसने कहा, ‘‘हम ऐसे भयावह और घृणतम कृत्य को अंजाम देने वालों और उन्हें सहयोग करने वालों को शीघ्र ही न्याय के कठघरे में लाने का आह्वान करते हैं।’’

मंत्रालय ने कहा, ‘‘हम आज श्रीलंका के विभिन्न स्थानों पर हुए विभिन्न धमाकों की कड़ी निंदा करते हैं जिनमें लोग मारे गये और घायल हुए। ’’

श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान मोदी ने आतंकवादी हमले में 200 से अधिक लोगों की मौत पर अपनी और सभी भारतीयों की ओर से संवेदना प्रकट की।

प्रधानमंत्री ने एक बार फिर आतंकवाद जैसी चुनौतियों से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये श्रीलंका को हरसंभव मदद और सहायता देने की पेशकश की है। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और इलाज में जरूरी सहायता में मदद की पेशकश की।

सूत्रों ने बताया कि राजनीतिक अभियान को लेकर देशभर में यात्रा पर चल रहे मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति से बातचीत की जो फिलहाल सिंगापुर में हैं।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी कहा कि भारत स्थिति पर कड़ी नजर रखकर चल रहा है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं कोलंबो में भारतीय उच्चायुक्त के निरंतर संपर्क में हूं। हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×