Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

JK में त्राल एनकाउंटर में मारे गए 3 जैश आतंकी, टारगेटेड इलाके में ऑपरेशन जारी

त्राल में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, तीन जैश आतंकी ढेर

08:37 AM May 15, 2025 IST | Neha Singh

त्राल में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, तीन जैश आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों ने तीन जैश-ए-मोहम्मद आतंकियों को मार गिराया। ऑपरेशन अभी भी जारी है क्योंकि कुछ और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। यह मुठभेड़ पुलवामा में 48 घंटे में दूसरी बार हुई है। मारे गए आतंकियों में शाहिद कुट्टे और अदनान शफी डार शामिल हैं, जो आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त थे।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में एक बार फिर आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बुधवार को त्राल के नादिर गांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी मारे गए। इलाके में अभी भी ऑपरेशन जारी है, क्योंकि माना जा रहा है कि 2 से 3 और आतंकी छिपे हो सकते हैं। यह मुठभेड़ 48 घंटे में पुलवामा में दूसरी मुठभेड़ है। इन आतंकियों की पहचान शाहिद कुट्टे और अदनान शफी डार के रूप में हुई है। शाहिद शोपियां का रहने वाला था और 2023 में लश्कर में शामिल हुआ था। वह इसी साल मई में भाजपा सरपंच की हत्या में शामिल था। दूसरी ओर अदनान वंदुना मेलहोरा गांव का रहने वाला था और एक गैर स्थानीय मजदूर की हत्या में शामिल पाया गया था।

शोपियां में भी हुई मुठभेड़

पूरे देश और जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद के खात्मे की मुहिम तेज हो गई है। पुलवामा में तलाशी अभियान से पहले अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के शुकरू केलर के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया।

ऑपरेशन में बड़ी सफलता

भारतीय सेना के अनुसार, शोकल केलर के सामान्य क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट से विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर, भारतीय सेना ने ऑपरेशन केलर शुरू किया। आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

सूत्रों के अनुसार, आतंकवादियों में से एक की पहचान शाहिद कुट्टे के रूप में हुई है, जो शोपियां के चोटीपोरा हिरपोरा का निवासी मोहम्मद यूसुफ कुट्टे का बेटा है। वह एक श्रेणी ए, लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी था, जो 8 अप्रैल, 2024 को श्रीनगर में डेनिश रिसॉर्ट में गोलीबारी की घटना में शामिल था, जिसमें दो जर्मन पर्यटक और एक ड्राइवर घायल हो गए थे। वह 8 मार्च, 2023 को आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ।

पुंछ में पाक गोलाबारी, भाजपा नेताओं ने किया नुकसान का जायजा

Advertisement
Advertisement
Next Article