टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़

NULL

03:09 PM Feb 09, 2018 IST | Desk Team

NULL

फरीदाबाद : बीती रात अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके हरिया गैंग के एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद मार गिराने में कामयाबी हासिल की है। जबकि इनामी बदमाश हरिया और उसके दो अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में कामयाब हो गए। अपराध शाखा की चार टीमें पिछले कई दिनों से हरिया गिरोह का सुराग लगाने में जुटी हुई थी। मृतक के शव का बीके सिविल अस्पताल से पोस्टमार्टम करवा कर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक बीती रात थाना तिगांव एवं सेक्टर 65 के प्रभारी निरीक्षण वरूण कुमार अपने सहकर्मी एएसआई संतोष व राजसिंह, हैडकांस्टेबल जोगिन्द्र, कांस्टेबल पूरण व संजय और चालक संदीप के साथ बल्लभगढ़ इलाके में गश्त कर रहे थे।

तभी उन्हें सूचना मिली कि हरिया गिरोह इलाके में सक्रिय है। निरीक्षक वरूण कुमार ने हैडकांस्टेबल तुरंत हैडकांस्टेबल ईश्वर और सुदंर को फोन कर हरिया की लोकेशन का पता लगाने के आदेश दिए। जिसके बाद दोनों ने उपकरणों की मदद से हरिया का सुराग लगाना शुरू कर दिया। करीब 12:30 बजे दोनों ने वरूण का बताया कि हरिया गिरोह गांव बहबलपुर के आसपास है। टीम ने गाड़ी बहबलपुर की तरफ दौड़ा दी। गांव पन्हैड़ा खुर्द स्थित खड़ी एक ब्रेजा गाड़ी में पुलिस टीम को हरिया व उसके तीन साथी बैठे नजर आ गए। पुलिस को देखते ही बदमाशों बदमाशों ने फायरिंग करते हुए गाड़ी गांव दयालपुर अरूआ रोड की तरफ दौड़ दी।

इस दौरान बदमाश पुलिस पर लगातार गोलियां बरसाते जा रहे थे। टीम द्वारा वायरलैस संदेश जारी करते ही थाना छांयसा और आसपास के थानों की पुलिस भी सक्रिय हो गई। गांव अरूआ के पास पहुंच कर बदमाश दोनों तरफ से घिर गए। खुद को घिरा हुए देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे। जवाब में निरीक्षण वरूण और अन्य पुलिस कर्मचारियों ने भी पॉजिशन लेकर गोलियां चलानी शुरू कर दी।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

– राकेश देव

Advertisement
Advertisement
Next Article