W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rohtak: मनजीत हत्याकांड के आरोपियों से मुठभेड़, गोली लगने से घायल

मनजीत दिघल हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो बदमाशों से पुलिस की आज मुठभेड़ हुई।

03:20 AM Dec 09, 2024 IST | Ranjan Kumar

मनजीत दिघल हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो बदमाशों से पुलिस की आज मुठभेड़ हुई।

rohtak  मनजीत हत्याकांड के आरोपियों से मुठभेड़  गोली लगने से घायल
Advertisement

रोहतक में मनजीत दिघल हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो बदमाशों से पुलिस की आज सुबह गोहाना रोड कृष्णा डेरी के पास मुठभेड़ हुई। दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए हैं। बदमाशों की पहचान खरखौदा के साहिल और फतेहाबाद के टिब्बी गांव निवासी जसवीर के रूप में हुई है। आरोपियों ने सीआईए 1 टीम पर भी फायरिंग की। दोनों को पीजीआई में भर्ती कराया गया है, जहां जसबीर की हालत गंभीर है। दोनों बदमाशों ने बैंक्वेट हॉल में घुसकर मनजीत को गोली मारी थी। झज्जर के डीघल गांव निवासी मनजीत के चचेरे भाई की बरात शुक्रवार को किलोई गांव में गई थी। यहां पर शादी में मनजीत और उसके दोस्त खाना खा रहे थे, इस दौरान बदमाशों ने उन पर हमला कर हत्या कर दी थी।

चचेरे भाई की शादी में कर दी थी मनजीत की हत्या

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हत्यारे घात लगाकर बैठे हुए थे। बदमाशों को पता था कि चचेरे भाई की शादी में मनजीत जाएगा और वहां पर वारदात को आसानी से अंजाम दिया जा सकता है। इसका लाभ उठाते हुए बदमाशों में मनजीत की फार्म हाउस में हत्या कर दी।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर ली हत्या की जिम्मेदारी

हत्या के पीछे हिमांशु भाऊ और नीरज फरीदपुरिया का नाम आया है। दोनों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी ली है। बदमाश शादी में बाराती बनकर गए थे और पास में जाकर सिर में जाकर गोली मार दी। विरोध पर पास में खड़े मनदीप को भी पेट में गोली मार घायल कर दिया। इस दौरान मची अफरातफरी का लाभ उठाकर बदमाश फरार हो गए। मनजीत की हत्या के पीछे हिमांशु भाऊ का नाम आ रहा। उसने पोस्ट की और नीरज फरीदपुरिया का भी नाम लिया है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ranjan Kumar

View all posts

Advertisement
×