चतरा में माओवादियों से मुठभेड़, भारी मात्रा में विस्फोटक, बम बनाने का सामान बरामद
जिले के कुंदा थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) और पुलिस के बीच बुधवार दोपहर हुई मुठभेड़ के बाद मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है।
01:15 AM Aug 04, 2022 IST | Shera Rajput
Advertisement
जिले के कुंदा थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) और पुलिस के बीच बुधवार दोपहर हुई मुठभेड़ के बाद मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है।
Advertisement
सिमरिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अशोक प्रियदर्शी ने मुठभेड़ की पुष्टि की और बताया कि पुलिस को हारूल जंगल में माओवादियों के जोनल कमांडर मनोहर जी के दस्ते के मौजूद होने की सूचना मिली थी।
Advertisement
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीआरपीएफ 190वीं बटालियन और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने हारुल जंगल की ओर कूच किया जहां नक्सलियों के साथ उनकी भीषण मुठभेड़ हो गयी।
Advertisement
उन्होंने बताया कि, हालांकि नक्सली वहां से भागने में कामयाब रहे लेकिन सुरक्षा बलों को वहां से दो किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट, पांच किलोग्राम के दो गैस सिलेंडर, तीन किलोग्राम का एक केन, नक्सलियों का दो पिट्ठू बैग, दो थैला, 50 मीटर बिजली का तार व विस्फोटक पाउडर सहित अन्य चीजें मिली हैं।
प्रियदर्शी ने बताया कि माओवादी जोनल कमांडर मनोहर जी व दस्ता में शामिल अज्ञात लोगों के खिलाफ कुंदा थाना कांड संख्या 35/22 विस्फोटक अधिनियम व 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उनकी तलाश की जा रही है।

Join Channel