Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जल के साथ ऊर्जा की बचत जरूरी

NULL

10:46 AM Apr 30, 2018 IST | Desk Team

NULL

हल्द्वानी : विकास खण्ड कोटाबाग के सभागार में ग्राम स्वराज दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। भगत द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को कार्यादेश पत्र भेंट किये। इन लाभार्थियों को तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया गया। कार्यक्रम मे ग्राम लाईट योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियो को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। कार्यक्रम मे उपस्थित लार्भािर्थयो एवं लोगो को सम्बोधित करते हुये श्री भगत ने कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार गरीबो के कल्याण के लिए अनेको ऐसी योजनायें संचालित कर रही हैं, जिससे गरीब तबके का आर्थिक व सामाजिक स्तर ऊंचा हुआ है।

इसी श्रृंखला में गरीब लोगों को शहरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास भी आवंटित किये जा रहे हैं। पूरे देश में गरीबों का मानसम्मान बढाने के लिए ग्राम स्वराज दिवस का भी आयोजन किया गया है। भगत ने कहा कि बदलते दौर में पानी के साथ ही हमें ऊर्जा की बचत करनी होगी। मानव जीवन के लिए ऊर्जा और पानी दोनो महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में ऊर्जा और पानी की बरबादी को रोकते हुए इनके संरक्षण का कार्य करना होगा। ऊर्जा की बचत के लिये एलईडी बल्ब काफी लोकप्रिय हो रहे है। सरकार ने निर्णय लिया है कि एलईडी ग्राम लाईट योजना के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह के माध्यम से इन बल्बों का उत्पादन किया जाए।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार की योजनाओं से पलायन को रोकने मे मदद मिलेगी वही ग्रामीण स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढेंगे। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख हेमा टम्टा, तारादत्त पाण्डे, जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र चौधरी,मनोज पाठक, जगदीश चन्द्रशेखर बुडलाकोटी, चन्द्रसिह कपकोटी, विनोद बुडलाकोटी, खनानंद सकटा नन्दन सिह रावत, देवेन्द्र ढौढियाल, नवीन पंत, नन्दन सिंह रावत, जगदीश गुरो, श्रीष तिवारी, प्रधान दीप चन्द्र तिवारी, भरत सिंह नेगी, नवीन गरजौला के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं एवं स्वयं सहायता समूह के लोग उपस्थित थे। संचालन खण्ड विकास अधिकारी तारा हृयांकी द्वारा किया गया।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

– संजय तलवाड़

Advertisement
Advertisement
Next Article