इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के दूसरे मैच में डेविड वॉर्नर ने बनाया ये स्पेशल रिकॉर्ड
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में बीते रविवार 6 सितंबर को टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया जिसमें मेहमान टीम को मेजबान ने 6 विकेट से हरा दिया। 3टी20 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड
12:27 PM Sep 07, 2020 IST | Desk Team
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में बीते रविवार 6 सितंबर को टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया जिसमें मेहमान टीम को मेजबान ने 6 विकेट से हरा दिया। 3टी20 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम 2-0 से आगे है। ऑस्ट्रेलिया टीम के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इंग्लैंड के खिलाफ एक स्पेशल रिकॉर्ड अपने नाम किया। दरअसल जोफ्रा आर्चर के पहले ही ओवर में डेविड वॉर्नर ने अपना विकेट इंग्लैंड को दे दिया।
हालांकि महज 3 ही गेंदे वॉर्नर ने खेली थी और बिना खाता खोले वह आउट हो गए। इंग्लैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज के पहले मैच में अर्द्धशतक जड़ा था लेकिन इस मैच में वह बिना खाता खोले ही पेवेलियन लौट गए। वैसे तो वॉर्नर के फैन्स को उम्मीद थी आज वह लंबी पारी खेलेंगे और ऑस्ट्रेलिया को मैच जिताने की कोशिश करेंगे। बता दें कि विकेट में बाउंस शुरुआत में बहुत था। टेस्ट मैच जैसी कंडीशन पिच की थी।
Advertisement
बता दें कि डेविड वॉर्नर टहलते हुए आर्चर के ओवर की पहले दो गेंदों पर नजर आए। पिच में उछाल और स्विंग था जिसकी वजह से बैकफुट पर वॉर्नर बीते मैच में नजर आए। लेकिन ओवर की तीसरी गेंद उठती हुई आई और विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों में वॉर्नर की एलबो को छूती हुई चली गई।
जिसके बाद वह आउट हो गए और बिना खाता खोले पेवेलियन लौट गए। इस तरह आउट होने के साथ डेविड वॉर्नर ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। टी20 में पहली बार डेविड वॉर्नर पिछली 49 पारियों और 8 साल के अंदर बिना खाता खोले आउट हुए हैं।
Advertisement