For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Eng vs Ind 5th Test Match : इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में भारत पर धीमी ओवरगति के लिये जुर्माना

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें क्रिकेट टेस्ट में धीमी ओवरगति के लिये भारतीय टीम के आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के दो अंक काट लिये गए जिससे वह अंकतालिका में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से नीचे आ गई ।

11:01 PM Jul 05, 2022 IST | Shera Rajput

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें क्रिकेट टेस्ट में धीमी ओवरगति के लिये भारतीय टीम के आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के दो अंक काट लिये गए जिससे वह अंकतालिका में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से नीचे आ गई ।

eng vs ind 5th test match   इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में भारत पर धीमी ओवरगति के लिये जुर्माना
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें क्रिकेट टेस्ट में धीमी ओवरगति के लिये भारतीय टीम के आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के दो अंक काट लिये गए जिससे वह अंकतालिका में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से नीचे आ गई ।
Advertisement
भारत तालिका में अब चौथे स्थान पर है । आस्ट्रेलिया (84 अंक और 77.78 प्रतिशत अंक), दक्षिण अफ्रीका (60 अंक और 71 . 43 प्रतिशत अंक) और पाकिस्तान (44 अंक और 52 . 38 प्रतिशत अंक) उससे आगे है ।
तालिका प्रतिशत अंक के आधार पर तैयार की जाती है लिहाजा वास्तविक अंकों में दूसरे स्थान पर होने के बावजूद भारत चौथे स्थान पर खिसक गया । दो अंक कटने के बाद भारत के 75 अंक हैं लेकिन प्रतिशत अंक 52.08 ही हैं । प्रतिशत अंक की गणना कुल अंकों से वास्तविक अंकों का भाग देने और फिर सौ से गुणा करके की जाती है ।
इंग्लैंड ने यह मैच सात विकेट से जीतकर श्रृंखला 2 . 2 से बराबर की ।
Advertisement
आईसीसी मैच रैफरी डेविड बून ने यह जुर्माना लगाया जब भारतीय टीम निर्धारित समय में दो ओवर पीछे रह गई थी । भारत पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया ।
आईसीसी ने एक बयान में कहा ,‘‘ खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2.22 के अनुसार हर एक ओवर कम रहने पर खिलाड़ियों पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है । इसके साथ ही आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप खेलने की शर्तो की धारा 16 . 11 . 2 के अनुसार ऐसे हर ओवर पर एक अंक काटा जाता है लिहाजा भारत के दो अंक काटे गए ।’’
भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने सजा स्वीकार कर ली लिहाजा औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी ।
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×