W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Eng vs Ind: इंडिया को लगा एक और बड़ा झटका Star allrounder Series से बाहर

07:33 AM Jul 21, 2025 IST | Anjali Maikhuri
eng vs ind  इंडिया को लगा एक और बड़ा  झटका star allrounder series  से बाहर
Eng vs Ind
Advertisement

 

Eng vs Ind:  टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे में एक और झटका लगा है। ऑलराउंडर Nitish Reddy अब इस दौरे के बाकी बचे मैचों में नहीं खेल पाएंगे। जानकारी के मुताबिक, जिम में वर्कआउट करते वक्त उनके घुटने में चोट लग गई, और स्कैन में सामने आया कि उन्हें लिगामेंट में चोट लगी है। इस वजह से अब वो पूरे इंग्लैंड दौरे से बाहर हो चुके हैं।ये खबर उस वक्त आई है जब मैनचेस्टर टेस्ट कुछ ही दिन दूर है, जो 23 जुलाई से शुरू होगा। वैसे भी टीम इंडिया पहले से ही पेसर अर्शदीप सिंह और आकाश दीप की फिटनेस को लेकर परेशान है। दोनों खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी थी और उनके खेलने पर अब भी सवाल बना हुआ है।Nitish Kumar Reddy  ने इस सीरीज़ में अब तक दो टेस्ट मैच खेले हैं। लीड्स में खेले गए पहले मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। बर्मिंघम (एजबेस्टन) में हुए दूसरे टेस्ट में उनका प्रदर्शन काफी फीका रहा। उन्होंने दोनों पारियों में सिर्फ 1-1 रन बनाए और कोई विकेट भी नहीं लिया।

 

Nitish Reddy की चोट से इंग्लैंड दौरे में टीम इंडिया को बड़ा झटका

इसके बाद लॉर्ड्स में हुए तीसरे टेस्ट में उनका खेल थोड़ा बेहतर रहा, जहां उन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर 43 रन बनाए और तीन विकेट भी झटके। हालांकि, ये प्रदर्शन अभी भी टीम की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए काफी नहीं था।रविवार को टीम इंडिया ने नेट्स सेशन नहीं किया। नितीश रेड्डी के साथ शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर भी प्रैक्टिस में नहीं दिखे। इस दिन टीम इंडिया ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाड़ियों से मुलाकात की।मुलाकात के दौरान टीम इंडिया के उप-कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के कप्तान ब्रूनो फर्नांडेस को अपने साइन किया हुआ बैट गिफ्ट किया। वहीं, मोहम्मद सिराज को यूनाइटेड के डिफेंडर हैरी मैगवायर को गेंदबाज़ी करते हुए देखा गया। नितीश रेड्डी इस मुलाकात में नज़र नहीं आए, जिससे साफ हो गया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है।

Nitish Reddy  की जगह Team में Anshul Kamboj को मिलेगी जगह

रेड्डी की जगह अब अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया गया है। उन्हें बाकी भारतीय खिलाड़ियों के साथ फर्नांडेस से मिलते हुए देखा गया।अब बात करें लॉर्ड्स टेस्ट की, तो टीम इंडिया वहां बहुत करीब आकर मैच हार गई। आखिरी विकेट के रूप में मोहम्मद सिराज का अजीब रनआउट हुआ, जब गेंद पिच पर गिरने के बाद स्टंप्स में जाकर लग गई। रवींद्र जडेजा नॉटआउट रह गए और भारत 22 रन से हार गया।हालांकि हार के बावजूद जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन जबरदस्त रहा। उन्होंने मैच में कुल सात विकेट लिए, जिसमें पहली पारी में पांच विकेट शामिल हैं।अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया इन चोटों और दबाव से कैसे निपटती है।

 

Also Read: https://cricket.punjabkesari.com/sports-news/cricket-news/eng-vs-ind-csk-star-in-the-team-replacing-injured-arshdeep

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Maikhuri

View all posts

Advertisement
×