W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कपल गोल्ड इंगेजमेंट रिंग के डिजाइंस हैं सबसे खास, 6 से 8 ग्राम सोने में मिलेगा स्टाइलिश टच

06:19 PM Nov 26, 2025 IST | Anjali Dahiya
कपल गोल्ड इंगेजमेंट रिंग के डिजाइंस हैं सबसे खास  6 से 8 ग्राम सोने में मिलेगा स्टाइलिश टच
Engagement Couple Rings Gold( Source: Social Media)

Engagement Couple Rings Gold: आजकल शादी और सगाई के लिए डायमंड सॉलिटेयर, रोज गोल्ड, हेलो डिजाइन, जेमस्टोन और कस्टम-मेड रिंग्स खूब ट्रेंड में हैं। ये रिंग्स हर पर्सनैलिटी और स्टाइल को एक ग्रेसफुल और एलीगेंट टच देती हैं। चाहे आप क्लासिक लुक पसंद करते हों या मॉडर्न डिजाइन, ये सभी रिंग्स आपके खास दिन को और भी यादगार बना देती हैं। देखें कपल गोल्ड रिंग्स के ये खास डिज़ाइन।

Advertisement

Engagement Couple Rings Gold: कपल गोल्ड इंगेजमेंट रिंग के डिजाइंस हैं सबसे खास

1. Simple Couple Gold Ring

Engagement Couple Rings Gold
Engagement Couple Rings Gold( Source: Social Media)

आजकल इस तरह के सिंपल डिजाइंस काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहें हैं। इसे आप हर तरह के आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरह के Gold Ring 5 से 6 ग्राम सोने मे बनकर तैयार हो जाएंगे। इस तरह के सिंपल डिजाइंस आजकल कपल कैरी करना पसंद करते हैं।

Advertisement

2. Heavy Couple Rings

Engagement Couple Rings Gold( Source: Social Media)
Engagement Couple Rings Gold( Source: Social Media)

कपल गोल्ड इंगेजमेंट रिंग में ऊपर की तरफ चौड़ी गोल्ड बैंड होती है, जो नीचे की तरफ खुली रहती है। बीच में छोटा सॉलिटेयर डायमंड या सी-जेड स्टोन लगा होता है। 2 ग्राम में यह रिंग बेहद एलिगेंट और स्टाइलिश फील देती है।

Advertisement

3. Custom Alphabet Gold Ring

Engagement Couple Rings Gold( Source: Social Media)
Engagement Couple Rings Gold( Source: Social Media)

इस तरह की कस्टमाइज्ड अल्फाबेट रॉयल रिंग बनवा सकते हैं।आप चाहे तो इस रिंग में अपने और वाइफ के नाम का फर्स्ट लेटर भी कस्टमाइज करवा सकते हैं। यह अंगूठी उनके जीवनभर के लिए एक यादगार तोहफा बन जाएगा। जिसको देखने के बाद हर कोई उनकी जरूर तारीफ करेगा। इस अनमोल तोहफे को आप वेडिंग एनिवर्सरी पर दे सकते हैं।

4. Couple Daily Wear Gold Ring

Engagement Couple Rings Gold( Source: Social Media)
Engagement Couple Rings Gold( Source: Social Media)

इस तरह के सिंपल फ्लोरल डिजाइन वाले गोल्ड रिंग आपको बेहद ही एलिगेंट लुक देंगे। अगर आपको डेली वियर के लिए गोल्ड रिंग की तलाश है तो इस तरह के गोल्ड रिंग आपके लिए परफेक्ट रहेंगे। इस तरह के डिजाइंस आप 2 ग्राम गोल्ड में आराम से बनवा सकती हैं। इस तरह के सिंपल डिजाइंस उंगलियों पर चुभते नहीं हैं और रोजाना पहनने के लिए बिल्कुल परफेक्ट होते हैं।

Also Read: Gold Chain Design For Men: 5- 7 ग्राम गोल्ड में भी बन सकती है लड़कों के लिए मोटी चेन, देखें Gold Chain के ट्रेंडी डिजाइन

Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
Advertisement
×