For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

T20 World Cup : पाकिस्तान को पांच विकेट हराकर इंग्लैंड बना विश्व विजेता, बेन स्टोक्स और सैम करन बने जीत के हीरो

इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप के फाइनल में रविवार को यहां पाकिस्तान को पांच विकेट से शिकस्त देकर दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया।पाकिस्तान को आठ विकेट पर 137 रन पर रोकने के बाद इंग्लैंड ने 19 ओवर में पांच विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल किया।

05:24 PM Nov 13, 2022 IST | Ujjwal Jain

इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप के फाइनल में रविवार को यहां पाकिस्तान को पांच विकेट से शिकस्त देकर दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया।पाकिस्तान को आठ विकेट पर 137 रन पर रोकने के बाद इंग्लैंड ने 19 ओवर में पांच विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल किया।

t20 world cup   पाकिस्तान को पांच विकेट हराकर इंग्लैंड बना विश्व विजेता  बेन स्टोक्स और सैम करन बने जीत के हीरो
इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप के फाइनल में रविवार को यहां पाकिस्तान को पांच विकेट से शिकस्त देकर दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया। पाकिस्तान को आठ विकेट पर 137 रन पर रोकने के बाद इंग्लैंड ने 19 ओवर में पांच विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल किया। इंग्लैंड के लिए हरफनमौला बेन स्टोक्स ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के टॉप आर्डर को जल्दी आउट कर मैच का रूख पलटने की भरपूर कोशिश की पर एक छोर से बेन स्टोक्स ने पारी को संभाले रखा और अपनी टीम को दूसरी बार टी – 20 का वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दिला दी।
Advertisement
इससे पहले तेज गेंदबाज सैम करन और लेग स्पिनर आदिल राशिद ने शानदार गेंदबाजी की, जिससे इंग्लैंड के गेंदबाजों ने रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टी20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान को 20 ओवरों में 137/8 पर रोकने के लिए शानदार प्रदर्शन किया।
शुरुआत में पाकिस्तान की रनगति रही धीमी 
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। करन (3/12) पहले और डेथ ओवरों में प्रभावशाली थे, जबकि राशिद (2/22) बीच के ओवरों में इंग्लैंड की सावधानीपूर्वक योजना और रणनीति के रूप में आश्चर्यजनक रहे, खासकर पारी के दूसरे भाग में, इसका मतलब है कि उन्होंने पाकिस्तान को कभी भी किसी भी स्तर पर रन बनाने का मौका नहीं दिया।
Advertisement

दोनों टीमों की शुरूआत नर्वस तरीके से हुई। बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड की टूर्नामेंट की पहली नो-बॉल फेंककर फाइनल की शुरूआत की। इसके बाद उन्होंने लेग साइड पर वाइड फेंकी और शुरूआती ओवर में आठ रन दिए।
पाकिस्तान भी कम नहीं था, क्योंकि मोहम्मद रिजवान रन आउट होने से बचे थे, लेकिन मिड आफ से क्रिस जॉर्डन का थ्रो स्टंप्स के ऊपर से चला गया। पहले तीन ओवरों में कोई बाउंड्री नहीं होने के बाद, रिजवान ने क्रिस वोक्स की धीमी गेंद पर पाकिस्तान को डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर छक्का लगाया।
लेकिन अगले ओवर में रिजवान (15) ने करन की गेंद पर ड्राइव किया, लेकिन गेंद स्टंप्स पर जा लगी। पावर-प्ले के अंतिम ओवर में वोक्स की गेंद पर बाबर आजम और मोहम्मद हारिस ने एक-एक चौका लगाया। लेकिन पावर-प्ले के अंत में इंग्लैंड ने दबाव बनाने हुए पाकिस्तान को 39/1 पर कर दिया।
अहम मौकों पर पकिस्तान के लगातार गिरते रहे विकेट 
पावर-प्ले के बाद, राशिद ने तत्काल प्रभाव डाला क्योंकि उन्होंने मोहम्मद हारिस (8) को पहली गेंद पर कैच आउट करा दिया। बाबर ने क्रिस जॉर्डन को लॉन्ग लेग पर मारकर चौका बटोरा, जबकि शान मसूद ने अपने पैरों का इस्तेमाल किया और लियाम लिविंगस्टोन के सिर पर से एक चौका और छक्का लगाया।
लेकिन इंग्लैंड ने एक त्वरित वापसी की और बाबर (32) का आफ-साइड के माध्यम से एक गुगली पर राशिद ने पवेलियन भेजा। अगले ओवर में, स्टोक्स ने इफ्तिखार अहमद (0) को बटलर के हाथों कैच आउट कराया।
मसूद और शादाब खान ने कुछ चौके लगाए, लेकिन जैसे ही उनकी 36 रन की साझेदारी बढ़ने लगी। मसूद (38) 17वें ओवर में करन की गेंद पर सीधे डीप मिड-विकेट की ओर मारा और चलते बने। अगले ओवर में शादाब (20) जॉर्डन की गेंद पर वापस पवेलियन लौट गए।
हैरी ब्रुक ने जॉर्डन के बैकवर्ड पॉइंट पर मोहम्मद वसीम (4) जूनियर का मुश्किल कैच लपका। लेकिन करन ने मैच का अपना तीसरा विकेट 19वें ओवर में मोहम्मद नवाज (5) को सीधे डीप मिड-विकेट पर कैच आउट कराकर हासिल किया। इंग्लैंड ने अंतिम पांच ओवर में केवल 31 रन दिए और चार विकेट चटकाए।
Advertisement
Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
×