Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भारत को परास्त कर इंग्लैंड ने रचा इतिहास, पहली बार इतने बड़े टारगेट को किया चेज

भारत को 15 साल बाद एक बार फिर से इंग्लैंड में उसी टीम के खिलाफ सीरीज जीतने का सपना टूट गया. जो रूट ने सीरीज का चौथा शतक लगाया. वहीं जॉनी बेस्टो ने लगातार दूसरी पारी में शतक जड़ कर अपनी टीम को आसान जीत दिलाई.

05:49 PM Jul 05, 2022 IST | Desk Team

भारत को 15 साल बाद एक बार फिर से इंग्लैंड में उसी टीम के खिलाफ सीरीज जीतने का सपना टूट गया. जो रूट ने सीरीज का चौथा शतक लगाया. वहीं जॉनी बेस्टो ने लगातार दूसरी पारी में शतक जड़ कर अपनी टीम को आसान जीत दिलाई.

इंग्लैंड ने न सिर्फ भारत को हराया है बल्कि इतिहास रचा है. इतने बड़े लक्ष्य का पीछा पहली बार इंग्लैंड की टीम ने की है. इंग्लैंड की टीम ने कभी भी 360 रन से ज्यादा के लक्ष्य को नहीं छू पाए हैं. वहीं भारत ने जब भी किसी टीम को 340 से ऊपर का लक्ष्य दिया है कोई भी विपक्षी टीम को तो उस लक्ष्य का पीछा कभी भी कोई भी टीम नहीं कर पाई है पर आज ये रिकॉर्ड टूट गया और इंग्लैंड की टीम की तरफ से जो रूट और जॉनी बेस्टो ने अपनी टीम को एक आसान जीत दिलाई.
Advertisement
ऐसा सिर्फ अनुमान लगाने में ही पॉसिबल हो पाया कि भारत मुकाबले के अंतिम दिन वापसी करेगी, क्योंकि ऐसा हकीकत में तो नहीं हो पाया. भारत को 15 साल बाद एक बार फिर से इंग्लैंड में उसी टीम के खिलाफ सीरीज जीतने का सपना टूट गया. जो रूट ने सीरीज का चौथा शतक लगाया. वहीं जॉनी बेस्टो ने लगातार दूसरी पारी में शतक जड़ कर अपनी टीम को आसान जीत दिलाई.
इसके बाद जो भारत का रिकॉर्ड टूटा है वो ये है कि भारत पिछले 15 सालो में 18 बार पहली पारी में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें से 15 में उसे जीत मिली है और 3 मैच ड्रॉ खेले गए है, लेकिन आज भारत के इस 15 साल के रिकॉर्ड को इंग्लैंड ने तोड़ दिया. इसके बाद इंग्लैंड ने इस 378 रन को चेज करके अपने देश में दूसरा सबसे बड़ा रन चेज किया है. इससे पहले 1948 में ऑस्ट्रेलिया ने हेडिंग्ले के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ ही 404 रन के बड़े लक्ष्य को हासिल कर लिया था. 
Advertisement
Next Article