Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज आेवर्टन ने दिए आस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके, स्मिथ ने संभाला

NULL

02:35 PM Dec 16, 2017 IST | Desk Team

NULL

पर्थ: इंग्लैंड की टीम तीसरे एशेज टेस्ट में मिली लय को कायम नहीं रख सकी और स्टीव स्मिथ ने एक बार फिर संकटमोचक की भूमिका निभाते हुए दूसरे दिन आज आस्ट्रेलिया को शुरूआती झटकों से उबारा। इंग्लैंड ने जानी बेयरस्टा और डेविड मलान की रिकार्ड दोहरी शतकीय साझेदारी के दम पर पहली पारी में 403 रन बनाये। जवाब में आस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 203 रन बना लिये थे।

स्मिथ 92 और शान मार्श सात रन बनाकर खेल रहे थे और अभी भी आस्ट्रेलिया 200 रन पीछे है जबकि उसके सात विकेट बाकी है। इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने से ठीक पहले मार्श को आउट करने का मौका गंवा दिया जब गेंद उनके बल्ले से लगकर शार्ट लेग पर मार्क स्टोनमैन के पैर पर लगी और रिबाउंड पर भी वह कैच नहीं लपक सके। इससे पहले इंग्लैंड ने एक समय चार विकेट पर 368 रन बना लिये थे जब मलान और बेयरस्टा खेल रहे थे लेकिन आखिरी छह विकेट उसने 35 रन के भीतर गंवा दिये।

अपना दूसरा मैच खेल रहे क्रिस ओवरटन ने आस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों डेविड वार्नर (22) और कैमरन बेनक्रोफ्ट (25) को आउट करके इंग्लैंड का शिकंजा कसने की कोशिश की लेकिन एक बार फिर स्मिथ ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। स्मिथ और उस्मान ख्वाजा ने 124 रन जोड़े। अपनी 122 गेंद की पारी में स्मिथ ने 14 चौके और एक छक्का लगाया। ख्वाजा 50 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। इससे पहले मलान और बेयरस्टा के आउट होने के बाद इंग्लैंड ने आखिरी छह विकेट सिर्फ 35 रन के भीतर गंवा दिये।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article