इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच में घुस गया था यह नग्न व्यक्ति, पिच पर डांस और करतब किया
बीते बुधवार को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच में आईसीसी विश्व कप 2019 का 41वां मैच चेस्टर ली स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड में खेला गया।
09:59 AM Jul 04, 2019 IST | Desk Team
बीते बुधवार को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच में आईसीसी विश्व कप 2019 का 41वां मैच चेस्टर ली स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड में खेला गया। इस मैच के दौरान ऐसा कुछ हो गया था जिसकी वजह से 5 मिनट के लिए मैच रोकना पड़ गया था। दरअसल एक स्ट्रीकर यानी नग्न व्यक्ति मैदान में घुस गया।
Advertisement
उस दौरान न्यूजीलैंड बल्लेबाजी कर रही थी। इस शख्स ने मैदान में आकर कई तरह के करतब दिखाए और इधर-उधर भागता रहा। न्यूजीलैंड की पारी के 34वें ओवर में यह वाकया हुआ। उस समय चौका लगा था जिसका फायदा उठाकर यह शख्स मैदान में आ गया और कुछ देर तक वह वहीं रहा।
पिच पर आकर इस व्यक्ति ने समरसॉल्ट किया तो वहीं मैदान पर दौड़ भी लगाई। इतना ही नहीं जब इस व्यक्ति को सिक्योरिटी स्टाफ मैदान में पकड़ने के लिए आए तो उसने उनको भी मैदान पर बहुत भगाया। जब यह वाकया मैदान में हुआ न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम लाथम और मिचेल सैंटनर बल्लेबाजी कर रहे थे। मैदान पर सारे खिलाड़ी इस स्ट्रीकर की हरकतों को देख रहे थे।
सिक्योरिटी स्टाफ ने उस शख्स को आखिरीकार पकड़ा और उसे कपड़े पहना दिए। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि लोग मैदान में घुस आते हैं। इससे पहले भी कई बार मैचों में देखा गया है कि मौका मिलते ही मैदान में घुस जाते हैं। विश्व कप 2019 में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मैच से पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मैच में भी कई लोग मैदान में घुस आए थे और खिलाड़ियों के साथ उन्होंने धक्कामुक्की भी की थी।
न्यूजीलैंड को इस मैच में मेजबान इंग्लैंड ने 119 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 305 रन बनाए। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 106 रन और जेसन रॉय ने 60 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।
न्यूजीलैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 186 रनों पर ही सिमट गई। न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम लाथम ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। न्यूूजीलैंड को हराकर इंग्लैंड 12 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गया है। वहीं चौथी टीम सेमीफाइनल में जाने के लिए न्यूजीलैंड है लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि पाकिस्तान और बांग्लादेश के मैच के बाद होगी।
Advertisement