For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

आज से दूसरे टेस्ट मैच के लिए तैयार इंग्लैंड- दक्षिण अफ्रीका, सीरीज कब्जा करने उतरेगी प्रोटीयाज

इस जीत के बाद इंग्लैंड का कॉन्फिडेंस काफी ज्यादा बढ़ गया. जोकि इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के बयानबाजी से सभी को लगने लगा था. वहीं जब साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड दौरा शुरू किया तभी से मेहमान टीम मेजबान पर हावी होना शुरू कर दी थी.

11:28 AM Aug 25, 2022 IST | Desk Team

इस जीत के बाद इंग्लैंड का कॉन्फिडेंस काफी ज्यादा बढ़ गया. जोकि इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के बयानबाजी से सभी को लगने लगा था. वहीं जब साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड दौरा शुरू किया तभी से मेहमान टीम मेजबान पर हावी होना शुरू कर दी थी.

आज से दूसरे टेस्ट मैच के लिए तैयार इंग्लैंड  दक्षिण अफ्रीका  सीरीज कब्जा करने उतरेगी प्रोटीयाज

आज से साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाएगा. पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि इंग्लैंड इन दिनों काफी बढ़िया टेस्ट क्रिकेट खेल रहा है. पिछले महीने भी भारत के खिलाफ सीरीज के बचे हुए आखिरी टेस्ट मैच में जबरदस्त वापसी करते हुए, टीम ने भारत को पटखनी दी थी. तब भारत पहले तीन दिन तक मैच जीत रहा था पर चौथे दिन इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने अपना रंग बदला और भारत के हाथों से मैच छीन लिया, जिसके बाद पूरी दुनिया में बात फैल गई की इंग्लैंड अपने नए बैजबॉल वाले फार्मूले पर चलकर जीत हासिल की है.

 इस जीत के बाद इंग्लैंड का कॉन्फिडेंस काफी ज्यादा बढ़ गया. जोकि इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के बयानबाजी से सभी को लगने लगा था. वहीं जब साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड दौरा शुरू किया तभी से मेहमान टीम मेजबान पर हावी होना शुरू कर दी थी. इसके बाद दोनों के बीच तीन मैचों का टेस्ट सीरीज शुरू हुआ, जिसके पहले मुकाबले में अफ्रीकन पूरी तरह से अंग्रेजों पर भारी पड़े और टीम ने इंनिंग और 12 रन से हरा दिया और बेन स्टोक्स की बोलती बंद कर दी.
Advertisement
 वहीं आज से होने वाले मुकाबले में कांटे की टक्कर होने की काफी ज्यादा उम्मीद हैं क्योंकि इंग्लैंड को मेजबानी करते हुए शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. जिसकी वजह से वो इस हार का बदला आज के मैच में ही लेना चाहेगा. इंग्लैंड आज से मैच के लिए पूरी तरह से तैयार होगा. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम भी काफी ज्यादा मजबूत दिख रही है और अब तो कॉन्फिडेंस भी पूरी तरह से हाय होगा और चाहेगा की वो इंग्लैंड पर पहली गेंद से ही दबाव बनाकर रखे.
तो इंग्लैंड के आज से होने वाले टेस्ट मैच में प्लेइंग-11 कुछ इस तरह से हैं.
बेन स्टोक्स (कप्तान), एलेक्स लीज़, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जैक लीच, जेम्स एंडरसन.
 वहीं दक्षिण अफ्रीका ने फिलहाल अपनी प्लेइंग-11 के बारे में नहीं बताया है पर पूरी उम्मीद है कि जो पहले टेस्ट मैच में प्लेइंग-11 थी, वहीं आज से होने वाले मैच में भी हो सकती हैं.
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×