World Cup: न्यूजीलैंड की हार के बाद ICC के नियम पर भड़के दिग्गज क्रिकेटर्स और फैंस, कहा- क्रिकेट का मजाक.....
बीते रविवार को आईसीसी विश्व कप 2019 का फाइनल मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच में खेला गया जो बेहद ही रोमांचक रहा।
06:53 AM Jul 15, 2019 IST | Desk Team
बीते रविवार को आईसीसी विश्व कप 2019 का फाइनल मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच में खेला गया जो बेहद ही रोमांचक रहा। अंतिम ओवर तक चला यह मैच टाई हो गया लेकिन सबसे दिलचस्प बात तो यह हुई कि सुपर ओवर भी टाई हो गया जिसके बाद बाउंड्री के आधार पर विजेता बनाया गया जो कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम बनी।
Advertisement
हालांकि नतीजे के बाद करोड़ां फैन्स का दिल टूट गया और उन्होंने क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था आईसीसी पर कई सवाल खड़े कर दिए। विश्व कप जरूर इंग्लैंड जीत गया है लेकिन किसी को भी न्यूजीलैंड की हार समझ में नहीं आ रही। आईसीसी विश्व कप 2019 के फाइनल मैच का नतीजा बाउंड्री के आधार पर निकला है जिस पर फैंस के साथ-साथ दिग्गज खिलाड़ियों ने भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
आईसीसी पर दिग्गज और फैन्स ने सवाल खड़े किए
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर ने इस फाइनल मैच के बाद ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा, बहुत बढ़िया आईसीसी, आप सिर्फ एक मजाक हो। गंभीर के इस ट्वीट से जाहिर होता है कि वह इस मैच के नतीजे से बिल्कुल खुश नहीं हैं।
इतना ही नहीं न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेंमिग ने भी ट्वीट करके लिखा कि ये निर्दयी था।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी स्कॉट स्टाइरिस ने भी इस मैच के नतीजे के बाद ट्वीट में आईसीसी के इस नियम पर निशाना साधते हुए स्कॉट स्टाइरिस ने इस नियम को बकवास कह दिया।
क्रिकेट फैन्स ने भी आईसीसी के इस नियम पर कई सवाल उठाए हैं। फैन्स ने इस नियम पर आईसीसी पर सवाल उठाते हुए कहा है कि अगर 102 ओवर के मैच के बाद भी फैसला चौके और छक्कों के आधार पर नतीजा निकलाना है तो फिर ये कैसा नियम है। क्या ये कोई गली क्रिकेट है या फिर विश्व कप का फाइनल। इसके अलावा कुछ लोगों ने लिखा कि आईसीसी का जैसा नियम है, उससे अच्छा तो गली क्रिकेट के नियम हैं।
मैच अंतिम ओवर में टाई हो गया उसके बाद सुपर ओवर में भी टाई रहा जिसके बाद न्यूजीलैंड को बाउंड्री के आधार पर हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस पर फैन्स ने कहा कि अगर ऐसी स्थिति आई तो संयुक्त विजेता आईसीसी को करना चाहिए था। ट्विटर पर फैन्स ने लिखा कि 48 मैच और 48 दिन के बाद भी खिताब का फैसला चौके और छक्कों के आधार पर निकल रहा है। बेहोश!
आईसीसी का नियम क्या कहता है?
आईसीसी का नियम है कि अगर मैच टाई होता है तो सुपर ओवर खेला जाएगा और अगर सुपर ओवर में भी टाई की स्थिति आती है तो जिसने मैच में ज्यादा बाउंड्री लगाई है तो उसे देखकर नतीजा निकलेगा।
पूरे मैच के साथ सुपर आेवर की बाउंड्री भी गिनी जाएगी और इसी नियम के तहत इंग्लैंड को विश्व कप 2019 के फाइनल में विजेता बनाया गया।
Advertisement