टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

नहीं चलीं भारतीय बल्लेबाज, इंग्लैंड की आसान जीत

NULL

10:55 AM Apr 10, 2018 IST | Desk Team

NULL

नागपुर : बल्लेबाजों की नाकामी के कारण भारतीय महिला क्रिकेट टीम को यहां दूसरे एक दिवसीय वनडे क्रिकेट मैच में 21 ओवर शेष रहते हुए आठ विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली भारतीय टीम की केवल तीन बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंच पायी जिनमें बेहतरीन फार्म में चल रही स्मृति मंदाना के 42 और आलराउंडर दीप्ति शर्मा के नाबाद 26 रन रन शामिल हैं। बायें हाथ की युवा स्पिनर सोफी एक्लेसटोन (14 रन देकर चार विकेट) और अनुभवी आफ स्पिनर डेनिली हेजल (32 रन देकर चार विकेट) के सामने बाकी भारतीय बल्लेबाज नहीं चल पायी और पूरी टीम 37.2 ओवर में 113 रन पर ढेर हो गयी। इंग्लैंड ने केवल 29 ओवर में दो विकेट पर 117 रन बनाकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर करायी। भारत ने पहला मैच एक विकेट से जीता था। अब 12 अप्रैल को इसी मैदान पर होने वाला तीसरा मैच निर्णायक होगा।

डेनिल वाइट (47) और टैमी ब्यूमोंट (39) ने पहले विकेट के लिये 73 रन जोड़कर इंग्लैंड को शानदार शुरूआत दिलायी। एकता बिष्ट (44 रन देकर दो विकेट) ने अपने लगातार ओवरों में वाइट और एमी जोन्स (शून्य) को पवेलियन भेजा लेकिन इससे कोई असर नहीं पड़ा। ब्यूमोंट ने कप्तान हीथर नाइट (नाबाद 26) के साथ मिलकर टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया। पहले आस्ट्रेलिया और अब इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों की स्पिनरों को खेलने की कमजोरी खुलकर सामने आयी। देविका वैद्य (11) और मंदाना ने पहले विकेट के लिये 31 रन जोड़े लेकिन अनुभवी कप्तान मिताली राज (चार), हरमनप्रीत कौर (तीन) और वेदा कृष्णमूर्ति (नौ) के जल्दी आउट होने के कारण भारतीय पारी बिखर गयी। भारत का स्कोर एक समय सात विकेट पर 81 रन था, लेकिन दीप्ति शर्मा के प्रयासों से वह तिहरे अंक में पहुंचने में सफल रहा। निचले क्रम में झूलन गोस्वामी ने छह और पूनम यादव ने दो रन बनाये।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article