For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

इंग्लैंड ने पहला टी20I 21 रन से जीता, जोस बटलर हुए नर्वस नाइंटीज का शिकार

जोस बटलर की शानदार पारी से इंग्लैंड की जीत

08:57 AM Jun 07, 2025 IST | Juhi Singh

जोस बटलर की शानदार पारी से इंग्लैंड की जीत

इंग्लैंड ने पहला टी20i 21 रन से जीता  जोस बटलर हुए नर्वस नाइंटीज का शिकार

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 21 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है। डरहम के रिवरसाइड ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188/6 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 167/9 तक ही सीमित रही। इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर ने 59 गेंदों में 96 रन की शानदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए। हालांकि, वह नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए, लेकिन इस पारी ने इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। बटलर इंग्लैंड के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं। इससे पहले एलेक्स हेल्स, इयोन मोर्गन और जॉनी बेयरस्टो भी इस स्थिति का सामना कर चुके हैं।

लियाम डॉसन का शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन

लियाम डॉसन ने गेंदबाजी में कमाल करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 4 विकेट लिए। उनकी इस बेहतरीन गेंदबाजी के कारण वेस्टइंडीज की टीम रन गति बढ़ाने में नाकाम रही। डॉसन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला।

वेस्टइंडीज की संघर्षपूर्ण पारी

वेस्टइंडीज की ओर से एविन लुइस ने 39 रन बनाए, जबकि रोवमैन पॉवेल ने 31 रन की पारी खेली। हालांकि, इन दोनों के अलावा अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। आंद्रे रसेल भी 15 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे टीम लक्ष्य तक पहुंचने में असफल रही। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मैच रविवार, 8 जून को ब्रिस्टल में खेला जाएगा। इंग्लैंड इस मैच में जीत हासिल कर सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बनाने की कोशिश करेगा, जबकि वेस्टइंडीज वापसी करने के लिए संघर्ष करेगा।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Juhi Singh

View all posts

Advertisement
×