Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

इंग्लैंड जीता पर न्यूजीलैंड फाइनल में

NULL

12:52 PM Feb 19, 2018 IST | Desk Team

NULL

हैमिल्टन : कोलिन मुनरो के तूफानी अर्धशतक से न्यूजीलैंड ने त्रिकोणीय टी 20 श्रृंखला के अंतिम मैच में इंग्लैंड के खिलाफ दो रन की हार के बावजूद फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। सलामी बल्लेबाज मुनरो ने 21 गेंद में सात छक्कों और तीन चौकों की मदद से 57 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने सिर्फ 18 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में छठे सबसे तेज अर्धशतक की बराबरी की। मुनरो के साथी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने भी 47 गेंद में चार छक्कों और तीन चौकों से 62 रन की पारी खेली लेकिन इसके बावजूद न्यूजीलैंड की टीम 195 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार विकेट पर 192 रन ही बना सकी।

हांगकांग में जन्मे मार्क चैपमैन ने भी नाबाद 37 रन बनाए। इससे पहले चोट के बाद वापसी कर रहे कप्तान इयोन मोर्गन के नाबाद 80 रन की बदौलत इंग्लैंड ने सात विकेट पर 194 रन बनाए। इंग्लैंड ने इससे पहले श्रृंखला में अपने सभी मैच गंवाए थे और रन रेट के आधार पर मेजबान टीम को पछाड़ने के लिए उसे कम से कम 20 रन से जीत दर्ज करनी थी जिससे कि बुधवार को होने वाले फाइनल में जगह बना सके। न्यूजीलैंड ने आठवें ओवर की शुरुआत में ही जरूरी रन रेट बरकरार रखने जितने रन बना लिए और इसमें मुनरो की अहम भूमिका रही। मुनरो ने गुप्टिल के साथ पहले छह ओवर में 77 रन की तूफानी साझेदारी की।

आदिल राशिद ने मुनरो को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। लियाम डासन ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (08) को बोल्ड किया जिससे 12वें ओवर में टीम का स्कोर दो विकेट पर 100 रन हो गया। गुप्टिल और चैपमैन ने टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया लेकिन जीत नहीं दिला सके। इससे पहले ग्रोइन की चोट के कारण पिछले दो मैचों से बाहर रहने वाले मोर्गन ने अपनी पारी में 46 गेंद का सामना करते हुए छह छक्के और चार चौके मारे।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Advertisement
Advertisement
Next Article