For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

इंग्लिश प्रीमियर लीग: Tottenham ने Manchester United को बराबरी पर रोका

02:53 PM Jan 15, 2024 IST | Rishabh Upadhyay
इंग्लिश प्रीमियर लीग  tottenham ने manchester united को बराबरी पर रोका

Tottenhamने दो बार पिछड़ने के बाद वापसी करके इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता के मैच में Manchester United को 2-2 से बराबरी पर रोका।

HIGHGLIGHTS

  • मार्कस रैशफोर्ड ने 40वें मिनट में मैनचेस्टर यूनाइटेड को फिर से बढ़त दिला दी।
  • टोटेनहैम मैनचेस्टर यूनाइटेड को 2-2 से बराबरी पर रोका।

Manchester United का 25 प्रतिशत हिस्सा खरीदने के बाद यह पहला अवसर था जबकि ब्रिटेन के अरबपति जिम रेटक्लिफ मैच के दौरान उपस्थित थे। रासमस होजलुंड ने तीसरे मिनट में ही गोल करके Manchester United को बढ़त दिला दी। रिचार्लीसन ने 19वें मिनट में टोटेनहैम की तरफ से बराबरी का गोल किया।

मार्कस रैशफोर्ड ने 40वें मिनट में Manchester United  को फिर से बढ़त दिला दी। रोड्रिगो बेंटनकुर ने हालांकि दूसरे हाफ के 49वें सेकंड में गोल करके टोटेनहैम को फिर से बराबरी पर ला दिया। अगर पॉइंट टेबल की बात करें तो टोटेनहैम पांचवे स्थान पर 40 पॉइंट के साथ खड़ा है, वहीँ बात करें Manchester United की तो वह पॉइंट टेबल के सातवें स्थान पर 32 पॉइंट के साथ मौजूद है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Hrishabh Upadhyay

View all posts

journalist

Advertisement
×