11वीं के छात्र को होटल बुलाती थी इंग्लिश टीचर, दवा खिलाकर एक साल करती रही...
Mumbai Teacher Arrested: माता-पिता टीचर्स पर भरोसा करके अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं। वे अपने बच्चों के अच्छे भविष्य का सपना देखते हैं, लेकिन उन्हें भनक भी नहीं होती कि स्कूल उनके बच्चों के लिए नर्क भी बन सकता है। मुंबई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसने गुरू और शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। मुंबई के एक प्रतिष्ठित स्कूल में इंग्लिश टीचर के ऊपर नाबालिग छात्र का यौन शोषण करने का आरोप लगा है। टीचर 11वीं के छात्र के साथ एक साल से जबरन संबंध बना रही थी। फिलहाल, टीचर को POCSO एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।
40 साल की टीचर ने छात्र का शोषण किया
पुलिस के मुताबिक, टीचर की उम्र करीब 40 साल है। वहा शादीशुदा और उसका एक बच्चा भी है। वह एक साल से 11वीं के छात्र का यौन शोषण कर रही थी। जब परिवार ने बच्चे के व्यवहार में बदलाव देखा और उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने खुलकर अपने शोषण के बात बताई। उस समय परिवार ने बच्चे की बोर्ड परीक्षा के कारण चुप रहना सही समझा। उन्हें लगा कि शायद टीचर बच्चे का पीछा छोड़ देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस साल बच्चे ने बोर्ड की परीक्षा पास कर ली, जिसके बाद टीचर ने दोबारा बच्चे से मिलने की कोशिश की। इसके बाद परिवार ने टीचर के खिलाफ एक्शन लिया और केस दर्ज करवाया।
नाबालिग को बहलाया
शिकायत में कहा गया है कि दिसंबर 2023 में हाई स्कूल के वार्षिक समारोह के दौरान डांस ग्रुप बनाने के दौरान वह छात्र के प्रति आकर्षित हुई। जनवरी 2024 में उसने पहली बार छात्र के सामने संबंध बनाने का प्रस्ताव रखा। शुरू में छात्र ने दूरी बनानी शुरू कर दी। इसके बाद शिक्षिका ने स्कूल की अपनी एक महिला मित्र की मदद ली और मामले को आगे बढ़ाया। इस मामले में दोस्त के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। उसने कथित तौर पर पीड़ित छात्र से कहा था कि वे दोनों एक-दूसरे के लिए बने हैं और बड़ी उम्र की महिलाओं और लड़कों के बीच संबंध आम बात है।
जबरन शराब पिलाकर किया शोषण
दोस्त से बात करने के बाद छात्र ने शिक्षिका से मिलने का फैसला किया। एक अधिकारी ने मीडिया को बताया, 'वह (शिक्षिका) छात्र को अपनी कार में एक सुनसान जगह पर ले गई और जबरन उसके कपड़े उतार दिए और उसका शोषण किया।' उन्होंने कहा, 'अगले कुछ दिनों में छात्र परेशान रहने लगा, इसलिए उसने उसे डिप्रेशन की गोलियां भी दीं।' इसके बाद शिक्षक छात्र को दक्षिण मुंबई के अलग-अलग पांच सितारा होटलों में ले जाने लगा और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। पुलिस ने बताया है कि कई बार शिक्षक ने छात्र को शारीरिक संबंध बनाने से पहले शराब पिलाई। आरोपी शिक्षक को बुधवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः- 7 महीने की गर्भवती महिला सिपाही से Rape, साथ में ड्यूटी करने वाला ही निकला हैवान