Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

स्पिन जाल में फंसी इंग्लिश टीम

भारतीय महिला टीम ने आईसीसी महिला चैंपियनशिप के पहले एकिदवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में शुक्रवार को यहां इंग्लैंड को 66 रन से करारी शिकस्त दी।

01:18 PM Feb 23, 2019 IST | Desk Team

भारतीय महिला टीम ने आईसीसी महिला चैंपियनशिप के पहले एकिदवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में शुक्रवार को यहां इंग्लैंड को 66 रन से करारी शिकस्त दी।

मुंबई : बायें हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट की अगुवाई में गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से भारतीय महिला टीम ने आईसीसी महिला चैंपियनशिप के पहले एकिदवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में शुक्रवार को यहां इंग्लैंड को 66 रन से करारी शिकस्त दी। बिष्ट ने 25 रन से देकर चार विकेट लिये जिससे भारत 202 रन के अपने स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करने में सफल रहा।

इंग्लैंड की टीम 41 ओवर में 136 रन पर सिमट गयी और इस तरह से भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनायी। बिष्ट को शिखा पांडे (21 रन देकर दो), दीप्ति शर्मा (33 रन देकर दो) और अनुभवी झूलन गोस्वामी (19 रन देकर एक विकेट) का अच्छा साथ दिया जिससे भारत आईसीसी महिला चैंपियनशिप में आसानी से दो अंक हासिल करने में सफल रहा।

इंग्लैंड की तरफ से नताली साइवर ने 66 गेंदों पर 44 रन बनाये जबकि कप्तान हीथर नाइट 39 रन बनाकर नाबाद रही। इससे पहले भारत ने सलामी बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स (48), कप्तान मिताली राज (44) और झूलन गोस्वामी की उपयोगी पारियों से 49.4 ओवर में 202 रन बनाये थे।

Advertisement
Advertisement
Next Article