ट्रंप के खिलाफ अभियोग के लिए पर्याप्त सबूत : अमेरिकी जांच पैनल
अमेरिका में छह जनवरी 2021 को कैपिटल परिसर में हुए दंगों की जांच के लिए गठित प्रतिनिधि सभा की समिति ने रविवार को कहा कि उसने पर्याप्त सबूत जुटा लिए हैं
02:41 AM Jun 13, 2022 IST | Shera Rajput
अमेरिका में छह जनवरी 2021 को कैपिटल परिसर में हुए दंगों की जांच के लिए गठित प्रतिनिधि सभा की समिति ने रविवार को कहा कि उसने पर्याप्त सबूत जुटा लिए हैं, जिनके आधार पर कानून मंत्रालय 2020 के चुनावी नतीजों को पलटने की कोशिश करने के मामले में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ आपराधिक अभियोग चला सकता है।
Advertisement
समिति के सदस्य एडम शिफ ने कहा, ‘‘मैं कानून मंत्रालय को डोनाल्ड ट्रंप द्वारा की गई आपराधिक गतिविधियों के संबंध में हर प्रकार के विश्वसनीय आरोपों की जांच करते हुए देखना चाहता हूं।’’ समिति ने इस मामले में पिछले हफ्ते अपनी पहली सार्वजनिक सुनवाई की थी। अतिरिक्त सबूतों का खुलासा इस सप्ताह होने वाली सुनवाई के दौरान किया जाएगा।
Advertisement