Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

प्रताप सिंह बाजवा द्वारा जाखड़ की चुनावी मुहिम में एंट्री

NULL

01:36 PM Oct 03, 2017 IST | Desk Team

NULL

गुरदासपुर  : पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ की गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव मुहिम को नयी ऊंचाईयों पर पहुंचाने के लिए राजसभा के सदस्य प्रताप सिंह बाजवा भी कांग्रेस के उम्मीदवार की चुनाव मुहिम में शामिल हो गए हैं और उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार की भरपूर प्रशंसा करते हुए गुरदासपुर के सभी 9 विधान सभा क्षेत्रों में ज़ोरदार चुनाव मुहिम चलाने का वायदा किया है। जिक्रयोग है कि कई दिनों से सियासी गलियारों में चर्चा चल रही थी कि स. बाजवा सुनील जाखड़ को टिकट दिए जाने से नाराज थे और वह गुरदासपुर में जाखड़ के लिए चुनाव प्रचार नहीं करेंगे। अपने सियासी विरोधियों को जवाब देने के लिए गुरदासपुर पहुंचे प्रताप सिंह बाजवा ने सुनील जाखड़ के लिए आज चुनाव प्रचार करने की शुरूआत कर दी ओर कहा कि वह पार्टी के कामों के सिलसिले में व्यस्त थे, जिस कारण उन्हें यहां आने में देरी हुई।

कादियां के विधायक फतेह जंग सिंह बाजवा के निवास स्थान पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि वह गुरदासपुर लोग सभा क्षेत्र में पड़ते सभी नौ विधान सभा क्षेत्रों में जाखड़ का समर्थन करेंगे। बाद में तुगालवाल में पार्टी वर्करों की मीटिंग को संबोधन करते हुए बाजवा ने लोगों को कांग्रेस को वोट डालने की अपील की है। अपने पिता और जाखड़ के पिता बलराम जाखड़ के बीच गहरे संबंध होने का जि़क्र करते हुए प्रकाश बाजवा ने कहा कि सुनील जाखड़ उनके भाइयों जैसे हैं और वह इस क्षेत्र से सबसे बढिय़ा उम्मीदवार हैं जो कि इस सीमावर्ती पट्टी के लोगों ने सभी मुद्दे संसद में उठायेंगे। उन्होंने सुच्चा सिंह लंगाह की घटना को बहुत शर्मनाक बताया और पूर्व अकाली मंत्री विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की।

अकालियों की तीखी आलोचना करते हुए जाखड़ ने कहा कि चाहे वह अपने आप के फख्र्र -ए -कौम होने का दावा करते हों परंतु वास्तव में उन्होंने अपने निजी लाभों के लिए पंजाब के हितों को बेच दिया है। उन्होंने अकाली शासन दौरान हुए 32000 करोड़ रुपए के अनाज घोटाले का जि़क्र करते हुए कहा कि इस का एक-एक पैसा वापस लाने पर ज़ोर दिया। श्री जाखड़ ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह ने पंजाब के हितों का ध्यान रखा जो कि सही मायने में फख्र -ए -कौम हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह को पंजाब का शेर बताते हुए जाखड़ ने ऐलान किया कि कांग्रेस सरकार अकालियों की तरफ से दुरुपयोग किये गए सभी सरकारी फंडों की जांच करावायेंगे और दोषियों को कानून के कटघरे में खड़ा करेंगे। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान ने प्रताप सिंह बाजवा की तरफ से गुरदासपुर में बनाईं गई 400 किलोमीटर लंबी सडक़ों का भी जि़क्र किया।

बाद में कादियां में पार्टी वर्करों की मीटिंग को संबोधन करते हुए जाखड़ ने आरोप लगाया कि भाजपा का उम्मीदवार स्वर्ण सलारिया जी.एस.टी. और अन्य मुद्दों पर गुमराह करने वाले बयान दे रहा है जबकि सलारिया द्वारा जिस जी.एस.टी. गुनगान किया जा रहा है उसका किसी को भी फ़ायदा नहीं हुआ हैं। उन्होंने अपने विरोधी को सभी मुद्दों पर बहस की चुनौती दी। श्री जाखड़ ने कहा कि सलारिया को उनसे किसी कालेज या यूनिवर्सिटी में बैठना चाहिए और नौजवानों, शिक्षा और बेरोजगारी संबंधी मुद्दों पर बहस करनी चाहिए ताकि नौजवान यह जान सकें कि सूबे में शासन करने के लिए बढिय़ा राजनैतिक पार्टी कौन सी है।

अकाली शासन दौरान दलितों पर हुए अत्याचारों का जि़क्र करते हुए जाखड़ ने इन घटनाओं संबंधी सूबे के अलग-अलग स्थानों पर अपने तरफ से उठाई गई आवाज़ का जि़क्र किया। उन्होंने 2015 में एक दलित नौजवान की टांगें -बाज़ू काटने का जि़क्र किया जिसकी बाद में अस्पताल में मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि उस समय उन्होंने इस घटना विरुद्ध आवाज़ उठाई थी। उन्होंने कहा कि यह अपनी किस्म का सिफऱ् इकलौता मामला नहीं था।

श्री जाखड़ ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार यह यकीनी बना रही है कि प्रत्येक बुज़ुर्ग को बुढापा पैंशन मिले और प्रत्येक योग्य परिवार को नीला कार्ड प्राप्त हो चाहे वह किसी भी पार्टी के साथ क्यों न संबंधित हो जबकि अकाली शासन दौरान इसके उलट उन्होंने अपने समर्थकों को यह कार्ड जारी किये थे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान ने कीमतों में हो रहे भारी वृद्धि के लिए मोदी सरकार की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि जो एल.पी.जी. सिलेंडर यू.पी.ए. सरकार दौरान 400 रुपए का था वह अब 744 रुपए का हो गया है। सलारिया द्वारा दिए गए उस बयान की भी उन्होंने खिल्ली उडायी जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर कोई 10 लाख रुपए की कार खरीद सकता है तो 100 रुपए प्रति लीटर तेल उसके लिए कोई मायने नहीं रखता।

श्री जाखड़ ने कहा कि इस देश के बहुमत लोग गरीब हैं और वह 10 लाख रुपए की कार नहीं खरीद सकते। यहां तक कि नौजवान भी किश्तों पर मोटर साइकिल खरीदते हैं। उन्होंने कहा कि सलारिया ने अपने बयान में पेट्रोल की कीमतों में और विस्तार करने का सुझाव दिया था। श्री जाखड़ ने कहा कि सलारिया को दी गई वोट के साथ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को यह गुंमराहकुन संदेश जायेगा कि लोग केंद्र सरकार की नीतियों से खुश हैं। श्री जाखड़ ने लोगों को अपनी वोट इन नीतियों के विरोध में डालने का आह्वान किया है।

इससे पहले गुरदासपुर में यूनाइटिड क्रिशचन फ्रंट द्वारा आयोजित की गई एक मीटिंग को संबोधन करते हुए जाखड़ ने कहा कि अल्पसंख्यकों के राजनैतिक सशक्तिकरण की ज़रूरत है जो कि सिफऱ् कांग्रेस ही मुहैया करा सकती है। उन्होंने कहा कि साढे तीन वर्ष में भाजपा के मोदी का असली चेहरा बेनकाब हो गया है जिसके कारण अब उनको पाठ पढ़ाए जाने का समय आ गया है। इस मीटिंग में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव हरीश चौधरी, विधायक फ़तेह जंग बाजवा, विधायक बलविन्दर सिंह लाडी और विधायक दर्शन सिंह बराड़ उपस्थित थे।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article