Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कोरोना महामारी के नए स्ट्रेन से जापान में दहशत, एहतियातन विदेशियों की एंट्री पर बैन

जापान ने कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के नए स्ट्रेन के मद्देनजर एहतियाती उपायों के तहत विदेशी नागरिकों के देश में प्रवेश पर रोक लगा दी है।

02:31 PM Dec 28, 2020 IST | Ujjwal Jain

जापान ने कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के नए स्ट्रेन के मद्देनजर एहतियाती उपायों के तहत विदेशी नागरिकों के देश में प्रवेश पर रोक लगा दी है।

टोक्यो : जापान ने कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के नए स्ट्रेन के मद्देनजर एहतियाती उपायों के तहत विदेशी नागरिकों के देश में प्रवेश पर रोक लगा दी है। प्रधानमंत्री योशिहिडे सुगा ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, “ये एहतियाती कदम देश के नागरिकों के जीवन की रक्षा के लिए उठाये गये हैं।”
Advertisement
सुगा ने कहा कि नए स्ट्रेन से प्रभावित ब्रिटेन और अन्य देशों से आने वाले जापानी नागरिक और विदेशी लोगों को जापान आने से पहले 72 घंटे के अंदर कोविड निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी और उन्हें आगमन पर एक और परीक्षण करना होगा।उन्होंने कहा,” दक्षिण कोरिया और चीन सहित एशिया के 10 देशों में रहने वाले हमारे व्यवसायी और छात्र नए प्रतिबंधों से प्रभावित नहीं होंगे।”
जापान पहले ही कोरोना के नये स्ट्रेन के मद्देनजर ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका से आने वाले लोगों के प्रवेश पर रोक लगा चुका है। ब्रिटेन से शुरु होने वाला कोरोना का यह नया स्ट्रेन जापान समेत 20 से अधिक देशों में फैल चुका है। इस देश में नये स्ट्रेन के आठ मामले दर्ज किये जा चुके हैं।

US : डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस राहत पैकेज पर किए हस्ताक्षर

Advertisement
Next Article