For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा- यूपी में रानीपुर भारत का 53वां बाघ रिजर्व बना

भारत में टाइगर रिजर्व को लेकर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने औपचारिक रूप से स्पषट किया कि यूपी में रानीपुर टाइगर रिजर्व भारत का पूर्ण रूप से 53 वां बाघ रिजर्व बन चुका है।

04:51 PM Oct 31, 2022 IST | Desk Team

भारत में टाइगर रिजर्व को लेकर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने औपचारिक रूप से स्पषट किया कि यूपी में रानीपुर टाइगर रिजर्व भारत का पूर्ण रूप से 53 वां बाघ रिजर्व बन चुका है।

पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा  यूपी में रानीपुर भारत का  53वां बाघ रिजर्व बना
भारत में टाइगर रिजर्व को लेकर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने औपचारिक रूप से स्पषट किया कि यूपी में रानीपुर टाइगर रिजर्व भारत का पूर्ण रूप से 53 वां बाघ रिजर्व बन चुका है। आपकों बता दें कि यह टाइगर रिजर्व चित्रकूट जिले के रानीपुर में मौजूद है और दुधवा, पीलीभीत और अमनगढ़ यह वाला टाइगर वाला रिजर्व चौथे स्थान पर है।
Advertisement
पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कही यह बड़ी बात
केंद्रीय मंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सभी को बधाई! यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि उत्तर प्रदेश में रानीपुर टाइगर रिजर्व भारत का 53वां बाघ रिजर्व बन गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ 529.36 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला (230.32 वर्ग किमी कोर क्षेत्र और 299.05 वर्ग किमी बफर क्षेत्र) नया टाइगर रिजर्व बाघ संरक्षण की कोशिशों को मजबूत करेगा।’’
bihar legislative louncil news bhupendra yadav reach patna will meet cm  nitish kumar mlc seats will be decided in nda today - बिहार विधान परिषद:  पटना पहुंचे भूपेंद्र यादव, 11 बजे सीएम
Advertisement
 जानकारी के मुताबिक  उप्र के बुंदेलखंड क्षेत्र में स्थित रानीपुर टाइगर रिजर्व मध्य प्रदेश स्थित पन्ना टाइगर रिजर्व से महज 150 किमी दूर स्थित है। रानीपुर टाइगर रिजर्व में बाघ, तेंदुआ, भालू, सांभर , चित्तीदार हिरण, चिंकारा और कई पक्षी तथा सरीसृप पाये जाते हैं। भारत में बाघों की हालिया गिनती 2018 में की गई थी जिसके मुताबिक, देश में 2,967 बाघ हैं और इनमें से 173 उत्तर प्रदेश में हैं।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×