पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा- दिल्ली सरकार खुले में कूड़ा जलाने के खिलाफ 10 दिवसीय अभियान चलाएगी
दिल्ली में दिन-प्रतिदिन बढ़ते प्रदूषण की वजह से हालात खराब होते जा रहे है।इसी को देखते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने अधिकारियों को बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर मंगलवार से राजधानी में खुले में कूड़ा जलाने के खिलाफ 10 दिवसीय विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है।
01:27 PM Dec 20, 2022 IST | Desk Team
दिल्ली में दिन-प्रतिदिन बढ़ते प्रदूषण की वजह से हालात खराब होते जा रहे है। इसी को देखते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने अधिकारियों को बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर मंगलवार से राजधानी में खुले में कूड़ा जलाने के खिलाफ 10 दिवसीय विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है।दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को गंभीर श्रेणी में पहुंच गयी और शाम चार बजे 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 410 दर्ज किया गया था।
Advertisement
राय ने ट्वीट किया, ‘‘बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर अधिकारियों को अगले 10 दिन ‘एंटी ओपन बर्निंग स्पेशल कैम्पेन’ चलाने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति, दिल्ली नगर निगम, राजस्व विभाग और अन्य सरकारी एजेंसियों के 611 दल जमीनी स्तर पर कार्रवाई करेंगे।मंत्री ने सभी एजेंसियों और दिल्ली की सभी रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन से रात को ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों तथा सुरक्षा गार्ड को हीटर उपलब्ध कराने की भी अपील की।
Advertisement