US राष्ट्रपति चुनाव :ट्रंप सहयोगियों की प्रतिष्ठा दांव पर, मतदाताओं के लिए महामारी बना सबसे बड़ा मुद्दा
सर्वेक्षण ‘एपी वोटकास्ट’ के मुताबिक आठ महीने से जारी महामारी और 2,32,000 लोगों की मौत से मतदाता असंतुष्ट हैं। सर्वेक्षण में शामिल कई मतदाताओं ने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से इस महामारी से प्रभावित हुए हैं।
09:58 AM Nov 04, 2020 IST | Desk Team
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मतदाताओं के लिए कोरोना वायरस महामारी और अर्थव्यवस्था सबसे बड़ा मुद्दा रहा है। यह खुलासा एपी द्वारा मतदाताओं के बीच कराए गए एक सर्वेक्षण में हुआ है। उल्लेखनीय है कि इस बार रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन के बीच मुकाबला है और मंगलवार को मतदान हुआ।
Advertisement
सर्वेक्षण ‘एपी वोटकास्ट’ के मुताबिक आठ महीने से जारी महामारी और 2,32,000 लोगों की मौत से मतदाता असंतुष्ट हैं। सर्वेक्षण में शामिल कई मतदाताओं ने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से इस महामारी से प्रभावित हुए हैं। एसोसिएट प्रेस (एपी)के सर्वेक्षण में शामिल 10 लोगों में से छह ने माना कि देश गलत दिशा में जा रह है। सर्वेक्षण में शामिल दो तिहाई मतदाताओं ने कहा कि यह चुनाव ट्रंप के ईर्दगिर्द है फिर चाहे उनके समर्थन में हो या विरोध में।
उल्लेखनीय है कि शिकागो विश्वविद्यालय में एनओआरसी ने एपी के लिए पूरे देश के 1,27,000 से अधिक मतदाताओं पर यह सर्वेक्षण किया है। सर्वेक्षण के मुताबिक 40 प्रतिशत मतदाताओं का मानना है कि कोरोना वायरस देश के सामने सबसे बड़ा मुद्दा है जबकि 30 प्रतिशत मानते हैं कि अर्थव्यवस्था एवं रोजगार सबसे महत्वपूर्ण है। सर्वेक्षण में शामिल करीब 50 प्रतिशत लोगों ने कहा कि अमेरिका में कोरोना वायरस की महामारी नियंत्रण में नहीं हैं।
वहीं 60 प्रतिशत ने माना कि अर्थव्यवस्था की हालत खराब है जबकि 40 प्रतिशत अर्थव्यवस्था को बेहतरीन या अच्छी हालत में पाते हैं। सर्वेक्षण में शामिल मतदाताओं में अधिकतर ने माना कि महामारी से वे व्यक्तिगत रूप से प्रभावित हुए हैं। 40 प्रतिशत ने कहा कि महामारी की वजह से उनका रोजगार या आजीविका छिन गई। सर्वेक्षण में शामिल 20 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्होंने महामारी में परिवार का सदस्य या दोस्त खोया है।
मेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती दे रहे डेमोक्रेट्स के सामने अपना बहुमत बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं। न्यू इंग्लैंड से लेकर डीप साउथ और मिडवेस्ट से लेकर माउंटेन वेस्ट तक, रिपब्लिकन एक समय डेमोक्रेट्स के गढ़ माने जाने वाले राज्यों में सीटों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। ट्रंप प्रशासन के कोविड-19 संकट से निपटने के तरीकों, आर्थिक संकट और देश की निराशा का असर मतदान पर नजर आ रहा है। राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन से है।
मतदाताओं के राष्ट्रीय सर्वेक्षण ‘एपी वोटकास्ट’ के अनुसार चुनाव से पहले आखिरी दिनों में आयोवा, जॉर्जिया और मिशिगन में प्रचार जोरों पर था। यहां वैश्विक महामारी और अर्थव्यवस्था को लोगों ने चिंता का प्रमुख कारण बताया है। इस बीच, अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार रात मतगणना शुरू हो गयी और डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के विरुद्ध शुरुआती बढ़त बनाए हुए हैं।
क्या US में फिर चलेगा ट्रंप का जादू, शुरुआती मतगणना में बाइडेन के साथ कांटें की टक्कर
Advertisement