For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Errol Musk ने जताई उम्मीद, भारत में होगा Tesla का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट

टेस्ला का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भारत में होगा: एरोल मस्क

09:05 AM Jun 03, 2025 IST | IANS

टेस्ला का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भारत में होगा: एरोल मस्क

errol musk ने जताई उम्मीद  भारत में होगा tesla का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट

एरोल मस्क ने भारत में टेस्ला के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की उम्मीद जताई, जिससे भारत की ईवी प्रगति को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने पीएम मोदी और एलन मस्क के बीच सहयोग की संभावना पर जोर दिया, जो दोनों देशों के हितों के लिए फायदेमंद होगा।

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने सोमवार को कहा कि उन्हें इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत में टेस्ला का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट होगा। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि पीएम मोदी और मस्क कुछ ऐसा करेंगे, जो दोनों के लिए फायदेमंद होगा। राष्ट्रीय राजधानी में आईएएनएस से बात करते हुए एरोल मस्क ने कहा कि टेस्ला को देश में लाने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को भारत के हितों को देखना होगा। 79 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी व्यवसायी ने जोर देते हुए कहा, “एलन को एक कंपनी के रूप में टेस्ला के हितों को देखना होगा। दोनों मिलकर कुछ ऐसा करेंगे, जो टेस्ला के साथ ही भारत के लिए भी सबसे अधिक लाभकारी हो। हालांकि, मैं यह एक निजी व्यक्ति के रूप में कह रहा हूं क्योंकि टेस्ला एक सार्वजनिक कंपनी है। एरोल मस्क ने आगे कहा कि “मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत में टेस्ला का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट होगा।”

Ola EV की बिक्री में भारी गिरावट, बाजार में तीसरे स्थान पर खिसकी

उन्होंने आईएएनएस से कहा, “भारत में टेस्ला प्लांट होना ही चाहिए। भारत दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण स्थानों में से एक है। सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम लिमिटेड के वैश्विक सलाहकार एरोल मस्क की भारत यात्रा, सस्टेनेबल डेवलपमेंट की दिशा में देश की तेजी से बढ़ती प्रगति और ग्रीन एंड इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी में अग्रणी बनने की महत्वाकांक्षा को रेखांकित करती है।भारत ने ईवी अपनाने के लिए महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किए हैं। देश का लक्ष्य 2030 तक पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में 30 प्रतिशत, संयुक्त दोपहिया और तिपहिया सेगमेंट में 80 प्रतिशत और कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में 70 प्रतिशत ईवी पेनेट्रेशन हासिल करना है।

इस साल अप्रैल में, एलन मस्क और पीएम मोदी ने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, “पीएम मोदी से बात करना सम्मान की बात थी। मैं इस साल के अंत में भारत आने का इंतजार कर रहा हूं। पीएम मोदी ने टेस्ला के सीईओ के साथ कई विषयों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने एक्स पर कहा, “एलन मस्क से बातचीत और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में हमारी बैठक के दौरान शामिल किए गए विषय भी शामिल हैं। हमने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की। भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।”

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×