ईशा देओल ने धूम के गाने 'दिलबरा' को किया रीक्रिएट, एक बार फिर अपनी अदाओं से लूटा फैंस का दिल
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वह अपनी फिल्म धूम के सुपरहिट गाने दिलबरा को रीक्रिएट करती दिख रही हैं। ईशा का यह वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस
ईशा देओल ने पिछले काफी वक्त से फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना रखी है। मगर एक्ट्रेस
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है औऱ अपनी फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ शेयर
करती हैं। ईशा अपने पति और दोनों बेटियों के साथ अपनी तस्वीरें अपने चाहने वालों
के साथ साझा करती है।
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर
किया है जिसमें वह अपनी फिल्म धूम के सुपरहिट गाने दिलबरा को रीक्रिएट करती दिख
रही हैं। ईशा का यह वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है और अभिनेत्री के
फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे है और साथ में अपने-अपने रिएक्शन भी दे रहे है।
ईशा देओल ने अपने
इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो शेयर किया है। वीडियो में अभिनेत्री व्हाइट कलर की शर्ट और ब्लू
शॉर्ट्स पहने बीच के किनारे अपनी कातिलाना अदाएं दिखाती हुई टहलती दिखाई दे रही
हैं। अपने इस लुक को उन्होंने बड़े ईयरिंग्स और कर्ली बालों के साथ कम्प्लीट किया
है। वीडियो के बैंक ग्राउंड में फिल्म धूम का हिट सॉन्ग दिलबरा चल रहा है।
ईशा ने वीडियो को
शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, ‘आपकी अपनी, खास तौर से उन
सभी लोगों के लिए जो मुझे दिलबरा बुलाते हैं। पोस्ट पैकअप के बाद लोकेशन पर
थोड़ी-बहुत मस्ती तो बनती है। मेरी टीम ने मुझ पर जोर डाला कि मैं ‘दिलबरा‘ सॉन्ग पर रील बनाऊं तो मैंने कहा ओके। तो यह है आपके लिए
रील।‘
ईशा के इस
रीक्रिएट वीडियो ने इंटरनेट की दुनिया में फिर से तहलका मचा दिया है। इस वीडियो को
अबतक इसे तकरीबन 26 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। इतना ही वीडियो पर फैंस एक के बाद
एक अपने रिएक्शन भी दे रहे है। फैंस के साथ कई सेलेब्स भी इस वीडियो पर खुद को
कॉमेंट करने से रोक नहीं पा रहे हैं।
बता दें कि साल
2004 में आई फिल्म ‘धूम‘ अपने टाइम की सुपरहिट फिल्मों में से है। फिल्म
के साथ-साथ इसके गाने भी बेहद सुपरहिट साबित हुए थे। उस दौर में हर किसी की जुबान
पर सिर्फ धूम के ही गाने हुआ करते थे। धूम की सफलता को देखते हुए फिल्म मेकर्स ने
इसका दूसरा और तीसरा पार्ट भी आए। उन्हें भी दर्शकों का उतना ही प्यार हासिल हुआ।
इस फिल्म में ईशा
देओल, अभिषेक बच्चन, रिमी सेन, उदय चोपड़ा और जॉन अब्राहम जैसे स्टार्स नजर आए थे। फिल्म ‘धूम‘ में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा का सुपर ग्लैमरस अवतार देखने को
मिला था। इस गाने को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला था।