For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

नवांकुर चौधरी पर जासूसी के आरोप: 114 देशों की यात्रा कर चुके 'डॉक्टर यात्री' अब जांच के घेरे में

114 देशों की यात्रा करने वाले नवांकुर चौधरी पर जांच शुरू

03:47 AM May 19, 2025 IST | Aishwarya Raj

114 देशों की यात्रा करने वाले नवांकुर चौधरी पर जांच शुरू

नवांकुर चौधरी पर जासूसी के आरोप  114 देशों की यात्रा कर चुके  डॉक्टर यात्री  अब जांच के घेरे में

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी के आरोप में भारतीय यूट्यूबर नवांकुर चौधरी का नाम सामने आया है। ‘डॉक्टर यात्री’ के नाम से मशहूर नवांकुर, जिन्होंने 114 देशों की यात्रा की है, अब जांच के घेरे में हैं। उन्होंने आरोपों को खारिज करते हुए आयरलैंड में सहयोग देने का वादा किया है। यह मामला यूट्यूब ट्रैवल कम्युनिटी में चिंता का विषय बन गया है।

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी के आरोप में एक और चर्चित भारतीय यूट्यूबर नवांकुर चौधरी का नाम सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। ‘डॉक्टर यात्री’ के नाम से मशहूर नवांकुर, जिन्होंने अब तक 114 से अधिक देशों की यात्रा की है, अब जांच एजेंसियों की रडार पर हैं। हाल ही में ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ लगे जासूसी के आरोपों के बाद यह दूसरा बड़ा मामला है जिसने यूट्यूब ट्रैवल कम्युनिटी में चिंता पैदा कर दी है। नवांकुर ने हालांकि इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया है और कहा है कि वे आयरलैंड में हैं और जांच में पूरा सहयोग देंगे। उन्होंने अपने सैन्य परिवार की पृष्ठभूमि का हवाला देते हुए खुद को देशभक्त बताया है। अब सवाल उठ रहा है कि क्या ये महज संयोग है या सोशल मीडिया के पीछे कोई बड़ा खेल चल रहा है?

कौन हैं नवांकुर चौधरी? MBBS डॉक्टर से ट्रैवल यूट्यूबर तक का सफर

रोहतक, हरियाणा में जन्मे नवांकुर चौधरी ने मद्रास मेडिकल कॉलेज से MBBS की पढ़ाई की और 2017 में ‘डॉक्टर यात्री’ नाम से यूट्यूब चैनल शुरू किया। उन्होंने अब तक 114 से ज्यादा देशों की यात्रा की है। यूट्यूब पर उनके 17 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और इंस्टाग्राम पर 6 लाख से अधिक फॉलोअर्स।

क्या हैं आरोप? भारत विरोधी नक्शों और संवेदनशील जानकारियों की सप्लाई का दावा

जांच एजेंसियों का आरोप है कि नवांकुर और ज्योति मल्होत्रा ने मिलकर भारत के संवेदनशील स्थानों की जानकारियां, वीडियो और ऐसे नक्शे साझा किए जो देश की अखंडता के खिलाफ माने जा सकते हैं। कुछ दर्शकों ने भी उनके वीडियोज़ पर देश विरोधी सामग्री दिखाने का आरोप लगाया।

उत्तर प्रदेश में पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, ISI के लिए करता था काम

नवांकुर ने किया सभी आरोपों से इनकार, पेश किया देशभक्ति का पक्ष

नवांकुर ने एक वीडियो बयान में कहा, “मेरे पिता भारतीय सेना में और दादा वायुसेना में थे। मैं पाकिस्तान सिर्फ एक बार गया हूं और मेरे घर में लगा नक्शा पूरी तरह से सही है।” उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान को हथियार देने वाले देशों का बॉयकॉट किया जाना चाहिए।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aishwarya Raj

View all posts

Advertisement
×