सुबह 7 से 11 बजे तक खुला करेंगी आवश्यक दुकानें, बाकी सब रहेगा बंद - अमरेंद्र
पंजाब में 14 दिन के लिए कर्फ्यू और लॉकडाउन में इजाफा हो चुका है। हालांकि आम जनता को इसमें मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने बड़ी राहत देते हुए सुबह 7 बजे से 11 बजे तक अति आवश्यक दुकानें व जरूरी काम करने को छूट भी दी है। हालांकि कोविड-19 को लेकर सूबे में बनाई कमेटी ने जो रिपोर्ट कैप्टन अमरेंद्र सिंह को सौंपी थी,उसमें कर्फ्यू की अवधि 15 मई तक बढ़ाने की बात कही थी।
11:00 PM Apr 29, 2020 IST | Shera Rajput
लुधियाना : पंजाब में 14 दिन के लिए कर्फ्यू और लॉकडाउन में इजाफा हो चुका है। हालांकि आम जनता को इसमें मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने बड़ी राहत देते हुए सुबह 7 बजे से 11 बजे तक अति आवश्यक दुकानें व जरूरी काम करने को छूट भी दी है। हालांकि कोविड-19 को लेकर सूबे में बनाई कमेटी ने जो रिपोर्ट कैप्टन अमरेंद्र सिंह को सौंपी थी,उसमें कर्फ्यू की अवधि 15 मई तक बढ़ाने की बात कही थी।
पंजाब सरकार ने राज्य में कर्फ्यू दो सप्ताह और बढ़ा दिया है। राज्य में कर्फ्यू की अवधि 3 मई को समाप्त हो रही थी। यह घोषणा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज यहां की। दो सप्ताह बाद हालात देखकर कर्फ्यू व लॉकडाउन के बारे में फैसला किया जाएगा। कोरोना का संकट अगस्त- सितंबर तक रहने की आशंका है, इसलिए पूरी ऐहतियात बरतना जरूरी है। जबकि दूसरी तरफ इसी संबंध में जानकारी देते सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि दुकानें खोलने के मुददे पर विस्तार से विचार किया गया, जिसमें फैसला लिया गया है कि सभी जिले भारत सरकार के गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों के मुताबिक खोलने की आज्ञा दे लेकिन रूटेशन तरीके से यह दुकानें खुल सकेंगी। उन्होंने कहा कि शॉपस और एशटैबलशिमेंट एक्ट के अंतर्गत सभी दुकानों को 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ खोलने की आज्ञा हैजबकि बाजारों, मार्केट कोम्पलेक्सों और शॉपिंग मॉल में दुकानें खोलने की अनुमति नहीं। शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेंगी। इसी संबंध में सेलून और हजामत की दुकानें भी बंद रहेंगी।
सोशल मीडिया पर राज्य की जनता से रूबरू होते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब में कर्फ्यू की अवधि दो सप्ताह के लिए और बढ़ाई जाएगी। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि भले ही सरकार ने यह अवधि बढ़ा दी है, लेकिन इसमें जनता को थोड़ी राहत भी दी गई है। अब राज्य में सुबह 7 से 11 बजे तक लोग बाहर निकल सकेंगे। कैप्टन ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ यह लंबी लड़ाई, जो सितंबर तक भी जारी रह सकती है।
स्मरण रहे कि इस संबंध में 30 अप्रैल को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में पंजाब कैबिनेट की बैठक होगी। इस बैठक में कर्फ्यू के बारे में फैसला किया जाना था, लेकिन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने एक दिन पहले ही आज सोशल मीडिया पर लाइव होते हुए कर्फ्यू बढ़ाने का ऐलान किया।
उन्होंने इस संवाद के दौरान राज्य में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने संकट की घड़ी में लोगों से सहयोग की अपील की और बचाव के उपायों को अपनाने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने लोगों से रूबरू होते हुए कहा, कोरोना बीमारी के कारण लागू लॉकडाउन और कर्फ्यू के आज दिन पूरे हो गए और इस दौरान पाबंदियों के कारण लोग घरों में बंद रहे। 38 दिनों तक अपना कामकाज छोडक़र घर में बंद रहना आसान नहीं होता और आपने ऐसा कर बड़ी कुर्बानी दी। लेकिन, थोड़ी भी लापरवाही इस कुर्बानी को व्यर्थ कर देगी।
उन्होंने दूसरे देशों की हालत के बारे में जानकारी देते हुए कोरोना की भयावहता के बारे में बताया। कैप्टन अमरिंदर ने कहा, आज आप अमेरिका की स्थिति देखें। वहां 50 हजार लोगों की जान चली गई और करीब 10 लाख लोग कोरोना की चपेट में हैं। अन्य देशों में भी बुरा हाल है। ब्रिटेन में तो वहां के प्रधानमंत्री को भी कोरोना ने नहीं छोड़ा।
उन्होंने कहा कि भारत में समय पर कदम उठाकर स्थिति को भयावह होने से बचा लिया। हमने लॉकडाउन और कर्फ्यू जैसे कदम उठाकर कोरोना के संक्रमण को रोकने की कोशिश की। एक-दूसरे से दूर रहकर कर शारीरिक दूरी बनाकर कोरोना से बच सकते हैं। इसलिए लॉकडाउन और कर्फ्यू इसके लिए जरूरी है। यह बीमारी अभी रुकने वाली नहीं है और जुलाई या संभवत: अगस्त या सितंबर तक इसका संक्रमण जारी रहेगा। इस बीमारी के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement