Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शिवहर में जातीय समीकरण होगा हावी

इसके बारे में भी नीतीश कुमार एवं भाजपा का विरोध जताया इस बार चुनाव में रमा देवरी एवं सैयद फैसल अली के बीच जातीय समीकरण का टक्कर है।

10:33 PM May 11, 2019 IST | Desk Team

इसके बारे में भी नीतीश कुमार एवं भाजपा का विरोध जताया इस बार चुनाव में रमा देवरी एवं सैयद फैसल अली के बीच जातीय समीकरण का टक्कर है।

शिवहर : शिवहर लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाता की संख 12 लाख 69 हजार 56 है इस क्षेत्र 6 विधानसभा है। मधुवन, चिरैया, ढाका, शिवहर, रीगा, बेेलसंड है। यहां के वर्तमान सांसद भाजपा प्रत्याशी रामा देवी है। वे दुबारा भाग्य अजमा रहे हैं। महागठवंधन से राजद प्रत्याशी सैयद फैजल अली है। जो शिवहर से बाहर के रहने वाले हैं। इनके पक्ष में तेजस्वी यादव, जीतन राम मांझी, मुकेश सहनी, उपेन्द्र कुशवाहा चुनावी सभा कर चुके है।

इस क्षेत्र में अल्पसंख्यक एवं यादव मतदाता की संख्या ज्यादा है। वहीं सभी वर्ग के वैश्य समाज को कम करी नहीं आंका जा सकता है। दलित महादलित की संख्या भी अधिक है। पत्रकारो की टीम को शिवहर ढाका एवं रीगा क्षेत्र में मतदाताओं ने का कि जो योजना का लाभ मिलना चाहिए नहीं मिला लोकसभा एवं विधानसभा तथा पंचायत चुनाव में वोंटिग करते है जो हमलोगों का अधिकार है।

बात आने के बाद जीवन नरकीय हो जात है। ढाका क्षेत्र अल्पसंख्यक बहुल्य है। यहां भी मोदी लहर के विरोध में हवा चल रही है लेकिन बाहरी प्रत्याशी होनले के चलते लोग नाम तक नहीं जान रहे है। वही यदुवंशी समाज द्वारा लालू प्रसाद को भाजपा पर फंसाने का आरोप लगाया इसके बारे में भी नीतीश कुमार एवं भाजपा का विरोध जताया इस बार चुनाव में रमा देवरी एवं सैयद फैसल अली के बीच जातीय समीकरण का टक्कर है।

Advertisement
Advertisement
Next Article