यूरोपीय संघ ने फेसबुक को चेताया
यूरोपीय संघ ने हाल में हुई फेसबुक हैकिंग पर मंगलवार को चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इससे पचास लाख यूरोपीय लोग प्रभावित हुए हैं।
लग्जमबर्ग : यूरोपीय संघ ने हाल में हुई फेसबुक हैकिंग पर मंगलवार को चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इससे पचास लाख यूरोपीय लोग प्रभावित हुए हैं। यूरोपीय संघ की न्यायिक एवं उपभोक्ता मामलों की आयुक्त वेरा जोउरोवा ने यहां कहा कि यह प्रबंधन से सवाल है, क्या चीजें उनके नियंत्रण में हैं? उन्होंने कहा कि कंपनी का आकार चीजों को प्रबंधित करना मुश्किल बना देता है, लेकिन उन्हें यह करना होगा क्योंकि वे सूचनाएं जमा कर रहे हैं और हमारी निजता का सामान की तरह इस्तेमाल कर बेहद पैसे कमा रहे हैं।
जोउरोवा का यह बयान ऐसे समय आया है जब पिछले ही सप्ताह फेसबुक ने हैकिंग की एक घटना में पांच करोड़ उपयोक्ताओं के खाते प्रभावित होने की बात स्वीकार की है। उन्होंने कहा कि मैं और भी जानूंगी, कुछ घंटे या दिनों में लेकिन हमारी जानकारी के हिसाब से उन पांच करोड़ प्रभावित लोगों में से पचास लाख यूरोपीय हैं और यह बेहद बड़ी संख्या है। उन्होंने कहा कि फेसबुक द्वारा इसे तुरंत स्वीकार करना इस बात का सूचक है कि सूचनाओं की सुरक्षा के बारे में इस साल क्रियान्वयित यूरोपीय संघ का कानून प्रभावी है।