W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

यूरो 2020 : उक्रेन को हराकर आस्ट्रिया अगले दौर में, नीदरलैंड के हाथों उत्तरी मेसाडोनिया 3 - 0 से हारा

क्रिस्टोफ बाउमगार्टनेर के गोल की मदद से आस्ट्रिया ने उक्रेन को हराकर यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के अगले दौर में जगह पक्की कर ली ।

12:45 PM Jun 22, 2021 IST | Ujjwal Jain

क्रिस्टोफ बाउमगार्टनेर के गोल की मदद से आस्ट्रिया ने उक्रेन को हराकर यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के अगले दौर में जगह पक्की कर ली ।

यूरो 2020   उक्रेन को हराकर आस्ट्रिया अगले दौर में  नीदरलैंड के हाथों उत्तरी मेसाडोनिया 3   0 से हारा
Advertisement
क्रिस्टोफ बाउमगार्टनेर के गोल की मदद से आस्ट्रिया ने उक्रेन को हराकर यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के अगले दौर में जगह पक्की कर ली । क्रिस्टोफ 17वें मिनट में इलिया जबारनी से टकरा गए थे और उन्हें चिकित्सा सहायता लेनी पड़ी । चार मिनट बाद उन्होंने कप्तान डेविड अलाबा से मिले क्रॉस पर गोल कर दिया ।
Advertisement
उन्हें हालांकि 32वें मिनट में मैदान छोड़ना पड़ा और वह सिर पकड़कर बाहर निकलते नजर आये। कोच ने बाद में बताया कि उनकी हालत ठीक है । आस्ट्रिया ने 2008 और 2016 यूरो चैम्पियनशिप में एक भी जीत दर्ज नहीं की थी और छह मैचों में दो ड्रॉ खेलकर एक ही गोल किया था ।
Advertisement
पहले मैच में उत्तरी मेसाडोनिया पर मिली जीत 31 साल में किसी बड़े टूर्नामेंट में उसकी पहली जीत थी । नीदरलैंड से हारने के बावजूद वह ग्रुप सी में दूसरे स्थान पर रहा । अब उसका सामना शनिवार को लंदन में इटली से होगा।
Advertisement
नीदरलैंड ने उत्तरी मेसाडोनिया को 3 . 0 से हराया 
मेंफिस डिपे के शानदार खेल की मदद से नीदरलैंड ने यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप में अपना अजेय अभियान कायम रखते हुए उत्तरी मेसाडोनिया को 3 . 0 से हराया । इटली के बाद नीदरलैंड दूसरी टीम है जिसने ग्रुप चरण में तीनों मैच जीते ।
मेंफिस ने 24वें मिनट में एक गोल किया और 51वें मिनट में दूसरे गोल में जार्जिनियो विजनाल्डम की मदद की । इसके सात मिनट बाद गोलकीपर ने उनका शॉट बचा लिया लेकिन रिबाउंड पर जार्जिनियो ने गोल दाग दिया ।
मेंफिस ने इसी सप्ताह लियोन को छोड़कर बार्सीलोना के साथ करार किया है । वहीं जार्जिनियो अब लिवरपूल की बजाय पेरिस सेंट जर्मेन के लिये खेलेंगे । इस मैच से पहले ही नीदरलैंड अगले दौर से पहुंच चुका था और उत्तरी मेसाडोनिया बाहर हो चुका था । उत्तरी मेसाडोनिया के कप्तान गोरान पांडेव का यह आखिरी मैच था ।
Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
Advertisement
×