यूरो 2020 : स्विटजरलैंड को 3 - 0 से हराकर नॉकआउट दौर में पहुंचा इटली
मैनुअल लोकाटेली के दो गोलों की बदौलत इटली ने स्विटजरलैंड को 3-0 से हराकर यूरो कप 2020 फुटबॉल टूर्नामेंट के नॉकआउट दौर में जगह बना ली है।
12:37 PM Jun 17, 2021 IST | Ujjwal Jain
मैनुअल लोकाटेली के दो गोलों की बदौलत इटली ने स्विटजरलैंड को 3-0 से हराकर यूरो कप 2020 फुटबॉल टूर्नामेंट के नॉकआउट दौर में जगह बना ली है। इस जीत के साथ ही इटली पहली टीम है जिसने टूर्नामेंट के नॉकआउट दौर में जगह बनाई है। इटली अब वेल्स के खिलाफ मुकाबले में ग्रुप ए में शीर्ष में रहने के लिए लड़ेगा। वेल्स ने इससे पहले तुर्की को 2-0 से हराया था।
Advertisement
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मैनुअल ने पहले 26वें मिनट में गोल कर टीम को शुरूआती बढ़त दिलाई जिसकी बदौलत इटली ने पहला हॉफ खत्म होने तक इस बढ़त को बरकरार रखा। इसके बाद दूसरे हॉफ में मैनुअल ने 52वें मिनट में एक और गोल कर टीम का स्कोर 2-0 कर दिया। मैच के अंतिम क्षणों में इटली की ओर से किरो इमोबिल ने 89वें मिनट में गोल कर मैच एकतरफा बना दिया।
निर्धारित समय तक स्विटजरलैंड बराबरी या बढ़त हासिल नहीं कर सका जिसके कारण उसे हार का सामना करना पड़ा। यह इटली की लगातार 10वीं जीत थी । बता दें, विश्व कप 2018 में क्वालीफाई करने में नाकाम रहने के बाद इतालवी टीम ने शानदार वापसी की है। उसके बाद से इटली 29 मैचों में अपराजेय रही है और दसवीं बार विरोधी टीम का सूपड़ा साफ किया है ।
ग्रुप ए में इटली छह अंक लेकर शीर्ष पर है ।उसने पहले मैच में तुर्की को 3 – 0 से हराया था । वेल्स चार अंक के साथ दूसरे स्थान पर है जिसने तुर्की को 2 – 0 से मात दी । स्विटजरलैंड का एक अंक है जबकि तुर्की ने खाता भी नहीं खोला है।
Advertisement