Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

यूरो 2020 : स्वीडन से हारकर पोलेंड हुआ बाहर, स्पेन ने स्लोवाकिया को 5 - 0 से रौंदा

दो बार गोल करने से चूके वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर रॉबर्ट लेवांडोवस्की ने बाद में दो गोल किये लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और स्वीडन से 2 – 3 से हारकर पोलैंड यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप 2020 को अलविदा कह चुका था ।

12:45 PM Jun 24, 2021 IST | Ujjwal Jain

दो बार गोल करने से चूके वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर रॉबर्ट लेवांडोवस्की ने बाद में दो गोल किये लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और स्वीडन से 2 – 3 से हारकर पोलैंड यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप 2020 को अलविदा कह चुका था ।

दो बार गोल करने से चूके वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर रॉबर्ट लेवांडोवस्की ने बाद में दो गोल किये लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और स्वीडन से 2 – 3 से हारकर पोलैंड यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप 2020 को अलविदा कह चुका था । स्टॉपेज टाइम के चौथे मिनट में स्वीडन के विक्टर क्लाएसन ने निर्णायक गोल दागकर अपनी टीम को ग्रुप ई में शीर्ष स्थान दिलाया । स्वीडन को अब मंगलवार को ग्लास्गो में उक्रेन से खेलना है । 
Advertisement
बायर्न म्युनिख के स्ट्राइकर लेवांडोवस्की ने यूरो 2020 में तीन गोल किये जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है लेकिन टीम को आगे नहीं ले जा सके । आखिरी सीटी बजने पर उनकी आंखों में आंसू झलकने को थे । उन्होंने कहा ,‘‘ यूरो चैम्पियनशिप में यह मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था । मैने तीन गोल किये लेकिन अब वह मायने नहीं रखता । ’’ 
दो गोल से पिछड़ने के बाद लेवांडोवस्की ने 61वें और 84वें मिनट में गोल करके टीम को मैच में लौटाया । वह हालांकि इससे पहले 17वें मिनट में दो बार खाली गोल के भीतर गेंद डालने में नाकाम रहे थे । स्वीडन के लिये 81वें सेकंड में ही एमिल फोर्सबर्ग ने गोल कर दिया । उन्होंने दूसरा गोल 59वें मिनट में जवाबी हमले पर दागा । 
स्लोवाकिया को हराकर स्पेन अंतिम 16 में 
 स्लोवाकिया के गोलकीपर की गलती से हुए आत्मघाती गोल ने स्पेन का खाता खोला और उसने 5 – 0 से जीत दर्ज करके यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के अंतिम 16 में जगह बना ली । स्पेन ने शुरूआती क्षणों में गोल करने के कई मौके और एक पेनल्टी कॉर्नर गंवाया । स्लोवाकिया के गोलकीपर मार्टिन डुबराव्का ने ऐसे समय में आत्मघाती गोल दाग दिया । उन्होंने अलवारो मोराटा की पेनल्टी बचाई लेकिन फिर अपने ही नेट में गेंद डाल दी । 
स्पेन के लिये दूसरा गोल आइमेरिक लापोर्ते ने पहले हाफ में किया । दूसरे हाफ में साराबिया और फेरान टोरेस ने गोल दागे जबकि स्लोवाकिया ने एक और आत्मघाती गोल किया । इस जीत के बाद स्पेन ग्रुप ई में पांच अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहा । अब सोमवार को उसका सामना कोपेनहेगन से होगा । स्वीडन इस ग्रुप में शीर्ष पर रहा । 
Advertisement
Next Article